Policewala
Home Policewala डकैती की योजना बनाते हुए चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमंचा, 01 जिंदा कारतूस, 02 मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद
Policewala

डकैती की योजना बनाते हुए चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमंचा, 01 जिंदा कारतूस, 02 मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद

प्रभुपाल चौहान


बदलापुर /जौनपुर-डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर श्री शुभम तोदी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया गया। थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त, व अवैध वाहन/संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर लुटेरे जिन्होने बदलापुर क्षेत्र में कई छिनैती की घटना को अंजाम देते रहते है, आज फिर एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में डकैती की योजना बना रहे है, यदि जल्दी किया जाय तो उनको पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर के पुलिस टीम द्वारा आदर्श फिलिंग स्टेशन के बगल में बने सरायत्रिलोकी की तरफ जाने वाले रास्ते से 200 मीटर अंदर की तरफ स्थित अहाते में चार शातिर लुटेरे बदलापुर में स्थित सर्राफा की दुकान की लूट की योजना बनाते हुए लुटेरे अभियुक्तों 1-सूरज यादव पुत्र अमृत लाल यादव नि0ग्रा0 सरायभिखारी थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ 2-अंकित यादव पुत्र बाबूलाल यादव नि0 हरिकापूरा उर्फ हरीपुर थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ 3-सौरभ तिवारी पुत्र विनोद तिवारी नि0 हरिकापूरा उर्फ हरीपुर थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ 4- नवीन यादव पुत्र प्रेमचन्द्र यादव नि0ग्रा0 किलाई थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ को बिती रात्रि गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से डकैती करने के औजार, मोटरसायकिल, तमंचा आदि बरामद किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-सूरज यादव पुत्र अमृत लाल यादव नि0ग्रा0 सरायभिखारी थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ
2-अंकित यादव पुत्र बाबूलाल यादव नि0 हरिकापूरा उर्फ हरीपुर थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ।
3-सौरभ तिवारी पुत्र विनोद तिवारी नि0 हरिकापूरा उर्फ हरीपुर थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ।
4- नवीन यादव पुत्र प्रेमचन्द्र यादव नि0ग्रा0 किलाई थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ।
*बरामदगी का विवारण -*
1-दो मोटरसाइकिल।
2- एक तमंचा .315 बोर।
4- दो जिंदा कारतूस .315 बोर।
3- पांच मोबाईल।
4- लोहे की राड, पेचकस, कुंभी व नगद रुपयें बरामद ।
*आपराधिक इतिहास-*
*1-सूरज यादव पुत्र अमृत लाल यादव नि0ग्रा0 सरायभिखारी थाना आसपुर देवसराप्रतापगढ।*
1-मु0अ0सं0-002/2019 धारा307/504/506भादविथानासिगरामऊ,जौनपुर।
2-मु0अ0सं0-004/2019धारा3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिगरामऊ, जौनपुर।
3-मु0अ0सं0-42/2019 धारा 3(1) यू.पी. गैगेस्टर एक्ट थाना सिगरामऊ, जौनपुर।
4-मु0अ0सं0 036/2020 धारा 147/148/149/323/504/506 भादवि थाना सिगरामऊ जौनपुर।
5- मु0अ0सं0 068/2023 धारा 399/402 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जौनपुर।

*2-अंकित यादव पुत्र बाबूलाल यादव नि0 हरिकापूरा उर्फ हरीपुर थानाआसपुर देवसरा, प्रतापगढ।*
1-मु0अ0सं0-050/2022 धारा147/148/149/307 भादविथानाकरौदीकला,सुल्तानपुर।
2- मु0अ0सं0 068/2023 धारा 399/402 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जौनपुर।

*3-सौरभ तिवारी पुत्र विनोद तिवारी नि0 हरिकापूरा उर्फहरीपुर थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ।*
1-मु0अ0सं0- 188/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थानाकोतवाली नगर, सुल्तानपुर।
2- मु0अ0सं0 068/2023 धारा 399/402 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जौनपुर।

*4-नवीन यादव पुत्र प्रेमचन्द्र यादव नि0ग्रा0 किलाईथाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ।*
1-मु0अ0सं0-092/2019 धारा286/323/504/506भादविथानाआसपुर देवसरा,प्रतापगढ।
2-मु0अ0सं0-230/2020 धारा323/504 भादवि थानाआसपुर देवसरा, प्रतापगढ।
3-मु0अ0सं0-247/2017 धारा 323/504 भादवि थाना नबाबगंज प्रतापगढ।
4- मु0अ0सं0 068/2023 धारा 399/402 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जौनपुर।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम –*

1-प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार पाण्डेय थाना बदलापुर जौनपुर।
1-उ0नि0 अनिल कुमार चौकी प्रभारी घनश्यामपुर थाना बदलापुर जौनपुर।
2-हे0का0 शैलेन्द्र यादव थाना बदलापुर जौनपुर।
4-हे0का0 अमित कुमार सिंह थाना बदलापुर जौनपुर।
5-हे0का0 छट्ठू यादव थाना बदलापुर जौनपुर।
6-हे0का0 सतीश सिंह थाना बदलापुर जौनपुर।
7-का0 कुलदीप कुमार थाना बदलापुर जौनपुर।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...

सिग्नल तोड़ने पर SP की गाड़ी का कटा चालान

बिलासपुर कहते हैं कानून सभी के लिए एक है, आज बिलासपुर पुलिस...

नाबालिग बालक के साथ बलात्कार के आरोपी को उसके शेष जीवन काल की सज़ा से किया गया दंडित

चंदेरी अपर सत्र न्यायालय में आज दिनांक 09-11- 2024 को विशेष न्यायाधीश...

सेंट मैरीज कॉन्वेंट स्कूल ने राज्य स्तर प्रतियोगिता में फहराया परचम।

बनखेड़ी, नर्मदापुरम मप्र। राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता भोपाल(17वर्ग )/छतरपुर(14/19 वर्ग) में हुई...