मंडला | नेशनल हाइवे 30 बीजाडांडी थाना क्षेत्र अंर्तगत मुईय्या नाला के पास दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर हो गई। एक ट्रक का चालक बहादुर सिंह परिहार जो की सरिया लेकर रायपुर से झांसी जा रहा था । बुरी तरह स्टेरिंग में फस गया। कटर मशीन की सहायता से बड़ी मशक्कत से चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर भेजा गया। जबकि एक चालक को घायल अवस्था में पहले ही एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया। दोनो ट्रकों के चालक घायल हुए हैं। वही पुलिस के अनुसार हादसे की वजह एक ट्रक का सामने का चका फ्ट जाने के चलते अनियंत्रित होना बताया गया हैं वही हादसे के बाद मुख्य मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। लगभग दो घंटे बाद जाम खुल सका।
रिपोर्टर फिरदौस खान
Leave a comment