
हार्टफुलनेस संस्थान टीकमगढ़ द्वारा विशाल ध्यान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे हार्टफुलनेस के ग्लोबल गाइड और मध्य प्रदेश में राज्य अतिथि का दर्जा प्राप्त पद्मविभूषित पूज्य डॉ कमलेश डी पटेल (दा जी) द्वारा प्राणाहुति के माध्यम से विधिवत ध्यान कराया गया। टीकमगढ़ केंद्र समन्वयक नितिन बबेले ने बताया कि दा जी हार्टफुलनेस संस्थान के ग्लोबल गाइड हैं। हार्टफुलनेस एक विश्वस्तरीय संस्थान है जिसका मुख्यालय कान्हा शांति वनम हैदराबाद में है जिससे वर्तमान में विश्व के लगभग 159 देशों के लोग जुड़कर ह्रदय आधारित सहज मार्ग पद्धति से ध्यान करते हैं। हार्टफुलनेस संस्थान श्रेष्ठ भारत की थीम पर योग और ध्यान के प्रचार प्रसार का बृहद स्तर से कार्य कर रहा है। जिसके प्रशिक्षक पूरे विश्व भर में उपलब्ध है जो की लोगों को निशुल्क ध्यान कराना सिखाते हैं।
पूज्य दा जी मध्य प्रदेश के भ्रमण पर हैं और इसी सिलसिले में उनका टीकमगढ़ आगमन हुआ और यहां के स्थानीय अभ्यासियों ने मिलकर राय वर्ल्ड स्कूल में एक विशाल ध्यान शिविर का आयोजन किया। ध्यान सत्र शनिवार की शाम को तथा रविवार को सुबह 7 बजे से आयोजित किया गया। जिसमे समूचे जिले से लगभग 7 हजार का विशाल जनमानस सम्मिलित हुआ जिसमें से अधिकांश जिले के शिक्षक थे एवं विभिन्न विभागों से स्थानीय कर्मचारी, अधिकारी सहित नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए। मंच संचालन भाई घनाराम प्रजापति के द्वारा किया गया,पूज्य दा जी ने टीकमगढ़ नगर की व्यवस्थाओं और विशाल जन समूह की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की, और ध्यान से संबंधित तमाम सवालों का त्वरित समाधान दिया एकात्म अभियान की चर्चा करते हुए, हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान का आग्रह किया।
ध्यान शिविर में जिले के सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहे, जिसमे प्रमुख रूप से टीकमगढ़ एस पी श्री रोहित काशवानीजी, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना, डॉ पूरन विश्वकर्मा, डॉ बी के राय ,डा विनोद राय, संचालक राय वर्ल्ड स्कूल टीकमगढ़,भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज देवलिया, शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारी, सहित टीकमगढ़ जिले के समस्त अभ्यासी प्रमुख रूप से भाई फूल चंद जैन, कैलाश मिश्रा, रविंद्र यादव, कमलेश राय, नीरज बबेले, घनश्याम जी तैलंग आशीष चतुर्वेदी, शंकर सिंह ठाकुर एवं अन्य प्रदेशों से पधारे भाई बहिने उपस्थित रहीं।
Leave a comment