पीएचई एवं ठेकेदार की मिली भगत से जल जीवन मिशन में बंदरबांट
ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम दशरमन में जल जीवन मिशन के तहत बन रहे टंकी एवं पानी वितरण पाइप लाइन में ठेकेदार एवं पीएचई विभाग की मिली भगत से राशि का बंदरबाट किया जा रहा है दाल में कुछ काला तो आपने सुना होगा लेकिन यहां पर तो पूरी की पूरी दाल काली है दशरमन के महादेवी टोला में नियम अनुसार एक टंकी का निर्माण होना था लेकिन ठेकेदार अंजन मेमर्श कटनी एवं पीएचई विभाग की मिली भगत से टंकी की जगह संपबेल बना दिया गया है जबकि संपबेल टंकी के समीप में नीचे बनाया जाता है से पानी टंकी में पहुंचाया जाता है लेकिन विभाग द्वारा टंकी ना बनाकर संपबेल बना दिया गया गई जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है की सरकारी राशि का दुरुपयोग कर मोटी कमाई के चक्कर में पीएचई विभाग एवं ठेकेदार लगा हुआ है ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि जीवन मिशन दशरमन में ठेकेदार के भुगतान में रोक लगाते हुए अनियमिताओं की जांच कर उचित कार्यवाही की जाए
कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ा जल जीवन मिशन में लापरवाही एवं भ्रष्टाचारी
देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना हर घर नल हर घर जल योजना जो कि प्रत्येक गांव में हर घर में लोगों तक पानी पहुंचाने की योजना संचालित है जिसमें ठेकेदार के माध्यम से पानी की टंकी निर्माण एवं नल जल पाइपलाइन हितग्राहियों के घर तक पहुंचाने का कार्य कराया जा रहा है लेकिन पीएचई विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार की मिली भगत से सरकारी राशि का बंदर बांट किया जा रहा है और केंद्र की इतनी बड़ी योजना में कटनी जिले अंतर्गत तहसील के ग्राम दशरमन में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है
सवा 2 करोड़ की योजना में लग रहा पलीता
ग्राम दशरमन में जल जीवन मिशन अंतर्गत 2 करोड़ 25 लाख 94 हजार रुपए की लागत से नल जल योजना स्वीकृत की गई थी इसमें योजना अंतर्गत स्वीकृत का मुख्य कार्य 3 नलकूप खनन ,3 मिनी पंपहाउस , 3 12 एचपी सबमर्सिबल पंप, उच्च स्त्री टंकी 100 किलोमीटर 20 मी स्टेजिंग, 2 सपबेल 30 किलो लीटर, पाइपिंग पाइपलाइन 2400 मी, वितरण पाइपलाइन 11870 मी नल कलेक्शन 829 नग जिसका ठेका में मेंबर्स अंजन सेठी कटनी को दिया गया था जिसमें ठेकेदार और विभाग की मिली भगत से गुणवत्ता ही एवं मापदंड के विपरीत कार्य किया गया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कार्य के दौरान की थी लेकिन पीएच विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया
लीकेज लाइन के ऊपर हुआ बिना टेस्टिंग के प्लास्टर
ग्राम दशरमन में ठेकेदार द्वारा जो वितरण पाइपलाइन बिछाई गई है उसमें बहुत सारे लीकेज हैं उसके बाद भी लाइन को बिना टेस्ट किये पुराई करके प्लास्टर कर दिया गया जिससे ना तो कनेक्शनधारी के नल में पानी पहुंचता है और ना ही नल जल योजना की सफलता नजर आ रही है क्योंकि जो भी पानी वितरण लाइन से निकलता है वह लीक होने के कारण जमीन के अंदर ही रह जाता है ठेकेदार द्वारा इन बातों का ध्यान न रखते हुए बिना टेस्टिंग के लाइन के ऊपर प्लास्टर कर दिया गया है
पुरानी टंकी से किया गया कनेक्शन
जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक नवीन टंकी का निर्माण किया गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा गांव में जो भी सप्लाई चालू की गई है वह पुरानी टंकी से की गई है नई टंकी से कोई भी कनेक्शन नहीं दिए गए जिसे देखने से ऐसा लगता है की टंकी में कोई कमी है या की लीकेज है जिसके कारण कनेक्शन नहीं किया जा रहा है और गांव में पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है
कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे ठेकेदार
कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जल जीवन मिशन की लगातार समीक्षा करते हुए समय-समय पर ठेकेदार एवं पीएचई विभाग को गुणवत्ता युक्त कार्य करने के निर्देश दिए गए थे कहा गया था कि जल जीवन मिशन में ना तो लापरवाही बर्दाश्त की जाएगी और ना ही गुणवत्ताहीन कार्य को बर्दाश्त किया जाएगा लेकिन पीएचई विभाग एवं ठेकेदार कलेक्टर के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे हैं क्योंकि इतनी बड़ी जल जीवन मिशन योजना में बिना टेस्टिंग के प्लास्टर किया जा रहा है पानी सप्लाई चालू होने के बाद 80% घरों में पानी नल की टोटी से नहीं निकलता है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि केंद्र की जल जीवन मिशन योजना व्यर्थ नजर आ रही है या की फिर विभाग एवं ठेकेदार योजना को असफल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment