Policewala
Home Policewala जीआरपी कटनी पुलिस को मिली सफलता
Policewala

जीआरपी कटनी पुलिस को मिली सफलता

रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रांतर्गत प्लेटफॉर्म व चलित ट्रेनों, आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक अरूणा वाहने जीआरपी थाना कटनी एवं जीआरपी थाना कटनी के स्टाफ का नेतृत्व थाना प्रभारी जीआरपी कटनी निरीक्षक अरूणा वाहने द्वारा किया जा रहा है।
आज दिनांक 15/09/2023 को थाना जीआरपी कटनी स्टाफ द्वारा स्टेशन भ्रमण कर रेलवे स्टेशन मुड़वारा चैक किया जा रहा था। चैकिंग के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर एक व्यक्ति आयुष उर्फ मंकी पिता रामकेश राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी कटंगी थाना कटंगी जिला जबलपुर चोरी के मोबाइल बेचने के फिराक में था, उक्त आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसके कब्जे से 10 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल कुल कीमती एक लाख , पचपन हजार रूपये के चोरी के मोबाईल होने के संदेह में धारा 41 (1-4) जाफौ/379 भादवि में जप्ते किया जाकर आरोपी के विरूद्ध इस्त(. क्रं. 1/23 तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाकर अन्य मामलों में पूछताछ की गई जो (1) दिनांक 15/06/23 को रेवांचल एक्सप्रेस के यात्री चंद्रकांत तिवारी पिता स्व. जगदीश प्रसाद तिवारी निवासी टीटीनगर भोपाल का यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन कटनी मुड़वारा में पॉकेट पर्स जिसमें 5000/- रूपये नगर, एटीएम कार्ड व यात्रा टिकट जेब से निकालकर चोरी करना। (2) दिनांक 15/07/23 को ट्रेन प्रयागराज अहमदाबाद एक्सप्रेस के कोच बी/2 में फरियादी संस्कार जैसवाल पिता कुलदीप जैसवाल निवासी बस स्टेन्ड पचमढ़ी रोड़ पिपरिया जिला नर्मदापुरम् की मां का यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन कटनी के पहले एक लेडिस पर्स जिसमें एक सोने की नाक की कील कीमती 5000/- रूपये, नगदी 2000/- रूपये कुल कीमती 7000/- रूपये। (3) दिनांक 25/08/23 को ट्रेन जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस के जनरल कोच में फरियादी मो. सलीम खान पिता अब्दुल खान निवासी खजराना जिला इंदौर का पॉकेट पर्स जिसमें नगदी 6000/- रूपये कागजात कीमती 6000/- रूपये। (4) दिनांक 01/09/23 को ट्रेन विंध्याचल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे हीरालाल प्रजापति पिता रामकिशन प्रजापति निवासी वरगवाँ जिला सिंगरौली के यात्रा के दौरान एक सोने की चैन बजनी 12 ग्राम कीमती 60000/- रूपये के अपराध घटित करना स्वीकार किया जिससे पूछताछ के बाद उपरोक्त फरियादियों का चोरी गया नगदी व जेवरात एक सोने की चैन कीमती 51762 रूपये, एक सोने की नाक की कील कीमती 2000/- रूपये, नगदी 5500/- रूपये कुल दो लाख , चौदह हजार, दो सौ बहासठ रूपये की सम्पत्ति आरोपी की निशादेही पर जप्त/ किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस कार्य में लगे अधि./कर्म. को पुलिस अधीक्षक रेल द्वारा नगद ईनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।
इन आरोपियों तक पहुंचने में निरीक्षक अरूणा वाहने, उप.निरी. आर.एस.ठाकुर, उप.निरी. पी.के. सिंह, सउनि रघुवर प्रसाद झारिया, प्र.आर.207 मनोज मिश्रा, प्र.आर.33 अजय शर्मा, प्र.आर.61 आनंद यादव, प्र.आर.115 कृष्णकांत कुशवाहा, आर.453 अवधेश मिश्रा, आर.276 वलिस्टर यादव, आर.188 शैलेश एवं अन्य स्टाफ जीआरपी थाना कटनी एवं आरपीएफ आर. मनीष प्यासी की अहम भूमिका रही

रिपोर्ट – सौरभ गर्ग/ जितेन्द्र मिश्रा कटनी

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेने हेतु जिले के उद्योगपतियों/निवेशकों के साथ जिला स्तरीय बैठक आयोजित

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय द्वारा आज ग्लोबल इन्वेस्टर समिट(24-25...

निवृत्तमान जिला न्यायाधीश महोदया को शहपुरा अधिवक्ता संघ ने दी विदाई

डिंडौरी मध्यप्रदेश शहपुरा- निवृत्तमान जिला न्यायाधीश महोदया डिंडोरी नीना आशापुरे जी का...

सेफ क्लिक: सुरक्षित क्लिक – सुरक्षित जीवन का संदेश, जागरूकता रथ रवाना*

डिंडौरी मध्यप्रदेश आगामी सेफ इंटरनेट दिवस(11 फरवरी 2025) के अवसर पर इंटरनेट...

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेने हेतु जिले के उद्योगपतियों/निवेशकों के साथ जिला स्तरीय बैठक आयोजित

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय द्वारा आज ग्लोबल इन्वेस्टर समिट(24-25...