नारायणपुर
जिले के छोटे डाेगर थाना क्षेत्र के क्षेत्र के ग्राम चमेली कले पाल में बीती रात नक्सलियों ने पुलिस मुखबीर का आरोप लगाकर एक ग्रामीण सुके सिंह का कच लाम की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव गाव मे फेंक दीया नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे बैनर फेंककर मृतक पर पुलिस की मुखबिरी करने के साथ ही गाव वालों को काम दिलाने के नाम पर गांव से बाहर भेजने का आरोप लगाया है पुलिस द्वारा जप्त बैनर पोस्टर पर नक्सलियों की आम दाई एरिया कमेटी द्वारा मौत की सजा देने की बात लिखी है । घटनास्थल पर एक बैनर एक ग्रामीण का नाम को उलेख चेतावनी भी दी है
वही इस पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि छोटे डोंगर थाना में नक्सलियों द्वारा ग्रामीण की हत्या करने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई है पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर की जा रही है
पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर
ब्यूरो गणेश वैष्णव
Leave a comment