जिला सिवनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत घंसौर में लगातार तेजी से कार्य चलता हुआ लाडली बहना योजना का कार्य जानकारी से प्राप्त हुआ है कि ग्राम पंचायत वर्तमान में सह सचिव सचिव मोबिलाइजर कोई पंचायत में उपस्थित नहीं है बताया गया है कि पैसा एक्ट के अध्यक्ष श्री प्रदीप धुर्वे जी उपसरपंच सचिन जैन जी सरपंच श्रीमती विमला तेकाम ने अपना बहुमूल्य समय देकर खुद लाडली बहना योजना का फॉर्म भर रहे हैं सचिव की अनुपस्थिति मैं रहने से पंचायत के बहुत से कार्य रुके हुए हैं जो कि उचित नहीं है और समुदायिक भवन निर्माण भी आधे अधूरे ग्राम पंचायत की हॉट बाजार जो कि नियत तिथि व नीलामी होनी थी वह नहीं हो पाई है सचिव की अनुपस्थिति पर पंचायत भी अपने कार्य में सुधार नहीं कर पा रही है
यशवंत सिंह राजपूत
Leave a comment