Policewala
Home Policewala जिला विज्ञान क्लब ने कराया हर-घर ऑंगन योग
Policewala

जिला विज्ञान क्लब ने कराया हर-घर ऑंगन योग

फिरोजाबाद 


फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब,फिरोजाबाद द्वारा योग को प्रोत्साहित करने के लिए जिला विज्ञान क्लब,फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत हर  घर ऑंगन से योग करने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य, विद्यार्थियों ने अपने घर, विद्यालय एवं अन्य स्थानों से योग किया।

अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि योग करने के लिए उम्र की कोई बाधा नहीं है। योगासन किसी भी उम्र के स्त्री-पुरुष कर सकते है। कई अध्ययनों में देखा गया है कि योग न करने वालो की तुलना में जो लोग योग करते है, उनका बीएमआई, रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल के स्तर और हृदय गति में अधिक सुधार होता है और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अधिक होती है। योगासन शारीरिक स्वास्थ्य के लिए वरदान स्वरूप हैं क्योंकि इनमें शरीर के समस्त भागों पर प्रभाव पड़ता है और वह अपने कार्य सुचारु रूप से करते हैं। शारीरिक लाभों के अलावा, योग के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक मानसिक कल्याण भी है। तनाव कई मायनों में खुद को प्रकट करता है, जिसमें गर्दन या पीठ में दर्द, सिरदर्द, नींद की समस्या, दुरुपयोग, ड्रग्स और ध्यान केंद्रित करने में असमर्थता शामिल है। ध्यान और सांस लेने की योग की संरचना किसी व्यक्ति की ताकत को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है। यह मानसिक शांति और स्पष्टता बनाने में सहायता करता है, पुराने तनाव से छुटकारा दिलाता है और एकाग्रता को तेज करता है। हर आँगन योग के कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ श्रीमती सुगरा बेगम गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती शमशाद बानो, एस. जी. एम. इंटर कॉलेज खैरगढ़ के प्रधानाचार्य नीरज कुमार एवं बी डी एम गर्ल्स इंटर कॉलेज शिकोहाबाद की प्रधानाचार्या श्रीमती स्वालिहा परवीन ने भी अपने स्थानों से प्रतिभाग किया




रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

संग्राम सागर उद्यान में दिन में अश्लीलता का अड्डा और गांजा का धुआं

बाजनामठ तालाब परिसर बना प्रेमी युगलों का नया डेरा 1990 में बना...

मैना और जंगली भैंसा बने बस्‍तर ओलंपिक के लोगो-मस्‍कट; सीएम ने किया लोकार्पण

बस्‍तर ओलंपिक मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने बस्‍तर ओलंपिक की तैयारी को लेकर...

धर्म प्रभावना समिति एवं सकल जैन समाज इन्दौर का आठ दिवसीय आयोजन

इंदौर मध्य प्रदेश 108 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं रथावर्तन महोत्सव 7 नवंबर...