Policewala
Home Policewala जसवंत गिल हत्याकांड का खुलासा: कनाडा गैंगस्टर अर्श डाला के शूटरों ने की हत्या, पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार
Policewala

जसवंत गिल हत्याकांड का खुलासा: कनाडा गैंगस्टर अर्श डाला के शूटरों ने की हत्या, पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार

डबरा

डबरा में हाल ही में घटित जसवंत गिल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले की तफ्तीश करते हुए पुलिस ने कनाडा में बैठे कुख्यात गैंगस्टर अर्श डाला के शूटरों को हत्या का जिम्मेदार पाया है। आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं।

गैंगस्टर अर्श डाला की भूमिका:

अर्श डाला, जो कि कनाडा में रहकर आपराधिक गतिविधियों का संचालन करता है, ने इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया। उसके गैंग के शूटरों ने योजनाबद्ध तरीके से जसवंत गिल की हत्या की। पुलिस के अनुसार, हत्या का मकसद आपसी रंजिश और गैंगवार था, जिसमें गिल के खिलाफ कई बार धमकियां भी दी गई थीं।

पंजाब में गिरफ्तारी:

इस केस में पंजाब पुलिस और स्थानीय जांच एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाकर संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शूटरों से पूछताछ में अर्श डाला का नाम सामने आया। उन्होंने बताया कि हत्या को अंजाम देने के लिए उन्हें विदेश से निर्देश मिले थे।

जांच और आगे की कार्रवाई:

पुलिस अब अर्श डाला और उसके नेटवर्क पर नजर रख रही है, जिससे उसके अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया जा सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों पर सख्त धाराएं लगाई हैं और कोर्ट में कड़ी सजा की मांग की जाएगी।

रिपोर्ट ओंबाबू प्रजापति

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

केकड़ी के प्रबोधक आचार्य कड़ाके की सर्दी मे जरूरतमंद बच्चों , लोगो की कर रहे हैं निस्वार्थ सेवा

सरवाड़/केकडी़ राजस्थान प्रदेश में सभी जगह कड़ाके की ठंड पड़ रही है...