Policewala
Home Policewala जल जीवन मिशन की असफलता का एक प्रमाण हालोंन समूह प्रदाय योजना और कारक बनी कल्पतरु
Policewala

जल जीवन मिशन की असफलता का एक प्रमाण हालोंन समूह प्रदाय योजना और कारक बनी कल्पतरु

मंडला जिले जोकि एक आदिवासी बाहुल्य जिला है, यहां पर भी मध्यप्रदेश हलोंन समूह प्रदाय योजना संचालित है, जिसकी क्रियान्वयन इकाई मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित संस्था है। उक्त परियोजना में ठेका कंपनी कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड है। कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड के द्वारा मंडला जिले के बिछिया, मवई, मोहगांव तथा मंडला में पेयजल लाइन विस्तारीकरण एवं पानी टंकियों का निर्माण तथा जल संग्रहण, ग्रामीण क्षेत्रों में जल घर पहुंचाने हेतु अन्य निर्माण कार्य, नल कनेक्शन किया जा रहा है। जल निगम मर्यादित संस्था के द्वारा ठेका कंपनी के नाम स्वीकृति पत्र दिनांक 8 अगस्त 2022 को जारी किया गया था। स्वीकृति पत्र में कार्य की समयावधि 28 माह की बतलाई गई है तथा परियोजना की अवधि प्रारंभ होने के संबंध में कहा गया है कि स्वीकृति पत्र जारी होने के 21 दिन के पश्चात् से परियोजना का प्रारंभ माना जाएगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी समयावधि जल निगम द्वारा 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है,लेकिन ठेका कम्पनी के द्वारा इतनी धीमी गति से कार्य किया जा रहा है की 1 साल तो क्या अगले 5 से 10 साल में परियोजना पूर्ण होने की संभावना नहीं दिख रही। आज दिन तक ठेका कंपनी के द्वारा उक्त परियोजना में कोई भी निर्माण संरचना जल निगम को हस्तांतरित नहीं की गई है। पानी की टंकिया अधूरी छुटी हुई है, बड़े बड़े निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुए है। मध्यप्रदेश हालोंन समूह प्रदाय योजना अंतर्गत मंडला जिले के बिछिया, मवई, मोहगांव तथा मंडला के 134 ग्रामों में घर घर जल पहुंचाने हेतु 134 पानी टंकियों का निर्माण कार्य किया जाना है लेकिन कार्य समाप्ति की अवधि बढ़ा दी गई है, पर आज दिन तक कोई भी टंकी पूर्ण नहीं हुई हैं, पूर्ण होने की बात तो छोड़िए आज दिन तक कई ग्रामों में निर्माण कार्य प्रारंभ भी नहीं हुए हैं। जब ग्रामों में पानी की टंकियों का निर्माण ही नहीं होगा तो आखिर कैसे गांव गांव में घर घर में पेय जल मुहैया कराया जाएगा, कैसे?

मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

स्प्रिंगनुमा चायनीज चाकू रखने वाले आरोपी के विरुद्ध अमदरा पुलिस की कार्यवाही

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन एवम...

जनसुनवाई में आई आवेदिका श्रीमती कंचन को कलेक्टर ने ट्राईसाईकिल प्रदान की

मंदसौर 12 जून 2025/ सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिारण विभाग के प्रभारी...

केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री की उपस्थिति में प्रेस कांफ्रेंस जबलपुर में आयोजित

जबलपुर मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत...

पी एम श्री के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य का जबलपुर जिले में हुआ तबादला

कटनी मध्य प्रदेश ढीमरखेड़ा। पीएम श्री विद्यालय गोपालपुर के तत्कालीन प्राचार्य गणेश...