सिवनी – मध्यप्रदेश के जिला सिवनी के अंतर्गत प्राथमिक शाला बुढ़ना में पाठशाला की हालत लगातार जर्जर होने की जानकारी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला के दीवारों की स्थिति भी गंभीर हैं। इसके बाद भी कोई मरम्मत का कार्य नही हो पा रह हैं। आने वाले दिनों में अगर कोई गंभीर या बड़ा हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा । जबकि संबंधित जिम्मेदारों को चाहिए कि इस ओर अपना ध्यान देकर पाठशाला की मरम्मत समय पर कराएं। संबंधित जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षा है कि इस गंभीर समस्या की ओर अपना ध्यान दें और समय पर पाठशाला के मरम्मत कराई जाए। इसी पाठशाला से निकलकर तमाम बच्चे भविष्य में देश की बागडोर भी संभाल सकते हैं। अतः इस ओर ध्यान देने की नितांत आवश्यकता है।
रिपोर्ट – यशवंत सिंह राजपूत
Leave a comment