महू मध्य प्रदेश
जया किशोरी की श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया महू में आयोजक जीतू ठाकुर के नेतृत्व में ऐतिहासिक भव्य कलश यात्रा मे बैंड बाजे डीजे के साथ नृत्य करते हुए श्रद्धालुओं का रास्ते भर पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया और श्रीमद् भागवत कथा में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक जया किशोरी के पंडाल में उमड़ा जन-सैलाब आज के प्रसंग में जया किशोरी ने शिव पार्वती की अमर कथा के बारे में बताया और कहां कथा को सुनकर उसे अपने मन में उतारे और इससे शिक्षा लेकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं। महू के इतिहास में अभी तक की सबसे बड़ी कथा इस भव्य आयोजन मे वरिष्ठजनों, युवा साथी गण, और भारी संख्या में माता बहनों ने हिस्सा लिया।
रिपोर्ट निलेश करेलिया
Leave a comment