मंडला
केंद्रीय मंत्री गडकरी के माफी मांगने के बाद भी नहीं बनी सड़क; दोनों तरफ लगी गाड़ियों की कतार
मंडला – जबलपुर नेशनल हाईवे- 30 पर शुक्रवार शाम से लगा जाम अब खुल रहा है। पिछले 20 घंटे से यहां सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई थीं। हाईवे पर कुड़ामैली के पास ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी ब्रिज की डायवर्जन रोड के गड्ढे में एक ट्रक फंस गया था। जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी हुई थी। पिछले साल नवंबर में मंडला पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसी हाईवे के अधूरे निर्माण पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने इसके लिए लोगों से माफी भी मांगी थी। साथ ही मौजूदा काम को रोककर नया टेंडर निकालने को भी कहा था।शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे ट्रक फंस जाने के कारण यह रोड रास्ता संकरा हो गया। टिकरिया पुलिस ने क्रेन की मदद से इस ट्रक को शनिवार शाम साढे़ चार बजे के बाद हटाया। मौके पर मौजूद टिकरिया थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम ने बताया कि यातायात सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्टर : – फिरदौस खान
Leave a comment