मध्यप्रदेश – जबलपुर
रजनी भल्ला, मदन महल (जबलपुर) शहर की निवासी हैं। जिन्होंने 2019 में अपनी किडनी देकर अपनी बहन की जान बचाई।
रजनी के परिवार में उनके बुजुर्ग माता-पिता और 5 बहनें हैं। बाकि 4 बहनें विवाहित हैं, उनमें एकमात्र रजनी अविवाहित हैं।
रजनी ने बताया कि जब उनकी बहन की हालत गंभीर हो गई तो वह बाकि बहनों और माता – पिता को परेशान न करते हुए स्वयं किडनी देने का निर्णय ली।
रजनी बताती हैं कि वे अपने घर में एक बेटे के समान जिम्मेदारियां निभाती हैं और अपने बुजुर्ग माता-पिता का ध्यान रखती हैं।
रजनी एम.आई. के स्टोर में सेल्स डिपार्टमेंट में काम करतीं हैं।
रजनी कहती हैं कि वे भारतवर्ष में रहने वाली सभी महिलाओं को यह संदेश देना चाहती हैं कि जिस तरह उन्होंने अपनी बहन को किडनी डोनेट करके लोगों को प्रेरित की हैं, उसी प्रकार हर महिला को अलग – अलग क्षेत्रों में अच्छे कार्य करना चाहिए, ताकि लोग उनसे भी प्रेरित हो सकें।
बाइट – रजनी भल्ला
रिपोर्ट – नितेश कुमार बर्मन,विशेष ब्यूरो

Leave a comment