मझौली/जबलपुर, मध्यप्रदेश
ग्राम पंचायत सागोड़ी कुछ दिनों पहले बेजा कब्जा मुक्त कराई जमीन 4 एकड़ में आज वृहद वृक्षारोपण चालू हो गया है सगोड़ी बोड़ी कालोनी के सभी के सहयोग से और सबसे अहम भूमिका बोड़ी से राम रतन पटेल की है इसमें सहयोगी टीम युवा सरपंच सगोड़ी दीपक साहू महेंद्र मालगुजार सलैया पूर्व सरपंच सुजान पटेल सलैया बिहारी पटेल कॉलोनी संतोष पटेल बोड़ी राकेश पटेल भीटा रामजी पटेल सलैया गणेश पटेल प्रभात पटेल राधे यादव शिवम बर्मन राम प्रसाद साहू सत्यम ठाकुर रिंकू साहू शारदा पटेल जी बोड़ी राजकुमार चौधरी पंचम साहू और समस्त ग्राम पंचायत बांसी सभी ने खूब लगाए नारे सांसे हो रही है कम आओ वृक्ष लगाए हम 501 वृक्ष का लक्ष्य होगा पूरा
रिपोर्ट – दीपक कुमार साहू
Leave a comment