जिला सीधी
सफलता की कहानी
नागरिकों के समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। जनसुनवाई में कलेक्टर सहित उपस्थित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जिले के दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों की समस्याओं को मौके पर निराकृत कर उन्हें राहत प्रदान की जाती है। अनिराकृत आवेदनों के लिये समय-सीमा निर्धारित कर दी जाती है जिससे आवेदकों को अनावश्यक नहीं भटकना पड़े।
ऐसे ही जनसुनवाई में जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पचोखर से आये दिव्यांग सुरेश कोरी पिता सरिमन ने कलेक्टर साकेत मालवीय को बताया कि काम करने के दौरान पैर में कॉच लग के कारण उन्हें अपना पैर कटवाना पड़ा, पैर से विकलांग हो जाने के कारण वे चलने में असक्षम है। उन्हें घर में या कहीं भी आने-जाने के लिए सहारे की आवश्यकता पड़ती है। वह अपना काम स्वयं नहीं कर पाते हैं। उन्होने कहा कि यदि हमें ट्राईसाईकल एवं बैशाखी प्राप्त हो जाये तो वे अपना कार्य किसी के सहारे के बिना भी स्वयं कर सकेंगे और कही भी आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। उसकी शारीरिक स्थिति को देखते हुए कलेक्टर श्री मालवीय ने सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की ओर से ट्राईसाईकल प्रदान कराई। समस्या का त्वरित निराकरण होने से सुरेश कोरी संतुष्ट दिखे।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment