इंदौर मध्य प्रदेश
कविता चौहान के जीवन में आयेगी अब लय
इंदौर 28 मार्च, 2023
प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई सम्पन्न हुई। जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका सकारात्मक निराकरण किया। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर तथा सपना लोवंशी ने भी नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका यथा संभव निराकरण किया।
जनसुनवाई में आज कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के समक्ष खंडवा रोड़ इंदौर पर रहने वाली एक दिव्यांग युवती कविता चौहान पहुंची। इसने बताया कि वह विधि स्नातक है। मेने नौकरी के लिये कई जगह आवेदन किये परंतु मुझे कही भी सफलता नहीं मिली। प्रायवेट सेक्टर में भी नौकरी के लिये आवेदन किये। कुछ जगह मेने नौकरी भी की, परंतु मुझे अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे बड़ी मुश्किल कार्य स्थल पर आने-जाने की रही। वाहन नहीं मिलने से मैं कार्य स्थल पर कभी देरी से पहुंचती। संस्थान प्रबंधक मुझे नौकरी से निकाल देते। मेरी और परिवार की आर्थिक स्थिति बिलकुल भी ठीक नहीं है। मैं वाहन नहीं खरीद सकती। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इस युवती की समस्या के समाधान के लिये सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को बुलाकर निर्देश दिये कि इस युवती को तुरंत ही मोटोराइज्ड दो पहिया वाहन उपलब्ध कराया जाये। यह युवती कलेक्टर की सह ह्दयता से खुश हो कर धन्यवाद देती हुई अपनी राह आसान होने की उम्मीद से रवाना हुई। इसी तरह जनसुनवाई में ही नारी निकेतन में रहने वाली युवती को आर्थिक जरूरत की पुर्ती के लिये रेडक्रास से 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment