सतना
सतना जिले की जनपद पंचायत मझगंवा मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत मझगंवा में व्याप्त जन समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुए ग्राम वासियों सहित ग्राम पंचायत के पंचों द्वारा उप सरपंच सफीक सौदागर राजू के नेतृत्व में 16 सूत्रीय मांगो का एक ज्ञापन पत्र आज एसडीएम मझगंवा जितेंद्र वर्मा को सौंप कर शीघ्र निराकरण करवाए जाने की मांग की गई है।साथ ही पांच दिवस के अंदर समस्याओं के निराकरण की दिशा में कारवाई न किए जाने की स्थित में धरना प्रदर्शन की बात कही गई है । बताया गया कि ग्राम पंचायत में वर्तमान समय में तमाम तरह की समस्याएं जैसे कि स्वच्छ पेयजल, नाली सफाई, नाले का निर्माण,प्रमुख मार्गों में जलभराव इत्यादि की समस्या व्याप्त हैं।इसके अलावा पूर्व समय में मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा की गई थी,लेकिन आज दिनांक तक नगर परिषद बनाए जाने की दिशा में शासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।ग्राम पंचायत के उप सरपंच सफीक सौदागर राजू ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में ही सभी कार्यों की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।लेकिन वर्तमान में ग्राम पंचायत में नियमित सचिव की नियुक्ति न होने के कारण सभी प्रकार के विकास कार्य अवरुद्ध पड़े हुए हैं।इन्ही सब जन समस्याओं को लेकर सोलह सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम मझगंवा जितेंद्र वर्मा को सौंप कर कारवाई की मांग की गई है।अगर पांच दिनों के अंदर सौंपे गए संबंधित ज्ञापन पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तब फिर धरना, प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा। मझगंवा एसडीएम जितेंद्र वर्मा द्वारा कहा गया कि उनके द्वारा तत्काल संबंधित ज्ञापन समुचित कार्यवाही हेतु प्रशासन को भेज दिया जाएगा।जिससे कि शीघ्रातिशीघ्र रुके हुए विकास/निर्माण कार्यों को समय पर पूरा कराया जा सके ।
रिपोर्ट अरूण साहू
Leave a comment