छत्तीसगढ़
जगदलपुर,
जगदलपुर शहर में निवासरत लोगों तथा आस-पास के शहरी क्षेत्र से लगे ग्रामीणों को जरूरत के समय जल्द से जल्द पैसे की व्यवस्था कराने के उद्देश्य से सरकारी एवं निजी बैंकों के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ए.टी.एम. मशीनें स्थापित की गई हैं ताकि लोगों को जरूरत के समय शीघ्र पैसा मिल सके किन्तु उक्त स्थापित ए.टी.एम. में से कई मशीनें बैंकों की लापरवाही एवं देख-रेख के अभाव में बंद रहती हैं। इन्हें सुधारने हेतु संबंधित बैंक में शिकायत करने के बावजूद बैकों द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जाता है।
शहर में बहुत सी ए.टी.एम. मशीनें सड़क के किनारे स्थित हैं जिससे लोगों को ढूंढने में परेशानी न हो, पर सड़क किनारे स्थित होने से वाहनों के आवागमन के कारण उक्त मशीनों में धूल जम जाती है, ग़ौरतलब है कि इन मशीनों में इलेक्ट्रॉनिक सेंसर लगे होते हैं, जो धूल में ख़राब हो जाते हैं जिससे ये मशीनें भी ख़राब हो जाती हैं। बैंकों के द्वारा ए.टी.एम. तो लगा दिये जाते हैं लेकिन सरकारी बैंक हो या निजी बैंक उनकी साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है, जिससे ए.टी.एम. कुछ समय सही प्रकार से कार्य करने के बाद खराब हो रहे हैं और लोगों को पैसे निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
शहर में स्थापित उक्त ए.टी.एम. का लोगों को भरपूर लाभ तभी मिल सकता है जब बैंकों द्वारा समय-समय पर इनकी साफ-सफाई व रखरखाव कराने की व्यवस्था की जाये लेकिन सोचने वाली बात है किसी भी बैंक द्वारा इनकी साफ-सफाई करवाने पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है और लोगों को परेशानी हो रही है।
(जगदलपुर ब्यूरो)


Leave a comment