Policewala
Home Policewala जगदलपुर के 15 परीक्षा केन्द्रों में 29 सितम्बर को होगी व्यापमं की प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा
Policewala

जगदलपुर के 15 परीक्षा केन्द्रों में 29 सितम्बर को होगी व्यापमं की प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा

समाचार

जगदलपुर 25 सितंबर 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 29 सितम्बर 2024 को सुबह 10 बजे से मध्यान्ह 12.15 बजे तक प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा जगदलपुर शहर के 15 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।
जिसके तहत परीक्षा केन्द्र क्रमांक 17001 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 17002 शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय धरमपुरा नम्बर 03 जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 17003 शासकीय दन्तेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय शांति नगर जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 17004 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक-01 जगदलपुर, 17005 परीक्षा केन्द्र क्रमांक शासकीय बहुउद्शीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जगदलपुर, 17006 परीक्षा केन्द्र क्रमांक शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-02 राजेन्द्र नगर वार्ड गीदम रोड जगदलपुर, 17007 स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धरमपुरा स्पोर्टस काम्पलेक्स केम्पस धरमपुरा, 17008 परीक्षा केन्द्र क्रमांक स्वामी विवेकानंद एक्सीलेंट इंगलिश मीडियम स्कूल अग्रसेन चैक संजय मार्केट रोड, 17009 परीक्षा केन्द्र क्रमांक स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट हिन्दी मीडियम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल रेलवे काॅलोनी जगदलपुर 17010 परीक्षा केन्द्र क्रमांक धरमु माहारा शासकीय महिला पाॅलिटेक्निक धरमपुरा-02 जगदलपुर, 17011 परीक्षा केन्द्र क्रमांक शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल भगत सिंह सिविल लाईन पथरागुड़ा लालबाग के पास जगदलपुर, 17012 परीक्षा केन्द्र क्रमांक बाल बिहार हायर सेकण्डरी स्कूल बालाजी वार्ड जगदलपुर, 17013 परीक्षा केन्द्र क्रमांक निर्मल हायर सेकण्डरी स्कूल लालबाग जगदलपुर, 17014 परीक्षा केन्द्र क्रमांक शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल आसना तहसील जगदलपुर और 17015 परीक्षा केन्द्र क्रमांक श्री वेदमाता गायत्री शिक्षा महाविद्यालय कंगोली सरस्वती शिशु मंदिर परिसर कंगोली जगदलपुर उक्त भर्ती परीक्षा के सुचारू आयोजन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री मायानंद चन्द्रा मोबाइल नंबर 99267-59295 को सहायक नोडल अधिकारी तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री ब्रजभूषण देवांगन मोबाइल नम्बर 98935-29655 एवं प्राचार्य शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा डाॅ. अनिल श्रीवास्तव मोबाइल नम्बर 98274-91253 को सहायक समन्वयक, सहायक प्राध्यापक श्री डाॅ. अजय सिंह ठाकुर को शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा-02 जगदलपुर मोबाइल नंबर 70009-74126 है।

पुलिस वाला समाचार पत्र
नारायणपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

संग्राम सागर उद्यान में दिन में अश्लीलता का अड्डा और गांजा का धुआं

बाजनामठ तालाब परिसर बना प्रेमी युगलों का नया डेरा 1990 में बना...

मैना और जंगली भैंसा बने बस्‍तर ओलंपिक के लोगो-मस्‍कट; सीएम ने किया लोकार्पण

बस्‍तर ओलंपिक मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने बस्‍तर ओलंपिक की तैयारी को लेकर...

धर्म प्रभावना समिति एवं सकल जैन समाज इन्दौर का आठ दिवसीय आयोजन

इंदौर मध्य प्रदेश 108 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं रथावर्तन महोत्सव 7 नवंबर...