धमतरी-जगदलपुर मार्ग फोरलेन भी बनेगा
नवा रायपुर को 25 करोड़ खर्च कर रेल कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है। वहीं प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने के लिये 12 हजार करोड़ की मंजूरी मिली है।
”
“छत्तीसगढ़ में विकास को रफ्तार मिल रही है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई कार्य किये जा रहे हैं।
एक ओर जहां धमतरी-जगदलपुर मार्ग फोरलेन बनेगा। वहीं नवा रायपुर में जल्द ही ट्रेनों की आवाज सुनाई देगी। केंद्र की मदद से राज्य सरकार सड़कों के चौड़ीकरण और हाइवेज पर फोकस कर रही है।
नवा रायपुर अटल नगर से अन्य शहरों की होगी कनेक्टिविटी”
“नवा रायपुर में सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट एरिया (सीबीडी) रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। यह प्रदेश का ऐसा पहला रेलवे स्टेशन है, जिसमें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाया गया है। यानी स्टेशन के ऊपरी हिस्से में बाजार लगेगा और ट्रेन दौड़ेगी।”
“एनआरडीए व रेलवे में एमओयू के साथ ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। ट्रेन शुरू होने के बाद नवा रायपुर अटल नगर से अन्य शहरों की कनेक्टिविटी हो जाएगी।
स्टेशन को बनाने में लगभग 75 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस स्टेशन के आस-पास 5.3 किलोमीटर में स्मार्ट सड़क, दूसरे इन्फ्रास्ट्रक्चर 35.25 करोड़ की लागत से तैयार किए गए हैं।
सड़कों के निर्माण के लिए 12 हजार करोड़ की मंजूरी
छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में लगभग 12 हजार करोड़ रुपए की सड़कों का निर्माण होगा। केंद्र सरकार ने इन सड़कों को बनाने के लिए राशि मंजूर कर दी है।
इस राशि से चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास किया जाएगा, जो राज्य की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा। इसके अलावा केंद्रीय सड़क निधि के तहत 908 करोड़ के आठ कार्यों को स्वीकृति मिल चुकी है।
Leave a comment