Policewala
Home Policewala छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में कांग्रेस नेता और आइपीएस अधिकारी के बीच हाथापाई।
Policewala

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में कांग्रेस नेता और आइपीएस अधिकारी के बीच हाथापाई।

छत्तीसगढ़

जगदलपुर. 
जगदलपुर में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता किसी काम से बस्तर कोतवाली पहुंचे थे। इसी दौरान उनका वहाँ ट्रेनी आईपीएस विकास कुमार से विवाद हो गया। इसी विवाद में कांग्रेस नेता और सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य और आइपीएस विकास कुमार के बीच बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से धक्कामुक्की और बात मारपीट तक पहुंच गई। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि पुलिस अधिकारी ने कांग्रेस नेता को थप्पड़ मार दिया। घटना का पता चलते ही कोतवाली में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया जो कि अभी तक जारी है। कार्यकर्ता एसपी आफिस के बाहर पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं।

इस दौरान थाने में जमकर थप्पड़ चले। 
जगदलपुर में होने की खबर है. इसका
जानकारी के मुताबिक, युवक कांग्रेस के एक नेता मंगलवार को किसी मामले के सिलसिले में सिटी कोतवाली पहुंचे थे। उनके साथ अन्य कार्यकर्ता भी थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर कांग्रेस नेता का प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार से विवाद हो गया। वहीं जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेसी कोतवाली के अंदर घुस गए और हंगामा कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने इस आरोप का खंडन करते हुए बताया है कि एक कांग्रेस कार्यकर्ता के गुटखा खाकर सड़क पर थूकने पर वहां से निकल रहे आइपीएस विकास कुमार ने उन्हें टोका तो इस पर कांग्रेसी युवक भड़क गया और उसने उत्तेजित होकर झगड़ा करना शुरू कर दिया और अन्य कांग्रेस नेताओं को भी बुला कर विवाद शुरू कर डाला।इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया। पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराने की पूरी कोशिश की पर कांग्रेस कार्यकर्ता वहां से नकलकर एसपी आफिस पहुंच गए और नारे बाज़ी कर रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा और विधायक रेखचंद जैन भी एसपी ऑफिस पहुंच गए हैं जहां पुलिस अफसरों के साथ बातचीत जारी है।
( जगदलपुर ब्यूरो)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...

सिग्नल तोड़ने पर SP की गाड़ी का कटा चालान

बिलासपुर कहते हैं कानून सभी के लिए एक है, आज बिलासपुर पुलिस...

नाबालिग बालक के साथ बलात्कार के आरोपी को उसके शेष जीवन काल की सज़ा से किया गया दंडित

चंदेरी अपर सत्र न्यायालय में आज दिनांक 09-11- 2024 को विशेष न्यायाधीश...

सेंट मैरीज कॉन्वेंट स्कूल ने राज्य स्तर प्रतियोगिता में फहराया परचम।

बनखेड़ी, नर्मदापुरम मप्र। राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता भोपाल(17वर्ग )/छतरपुर(14/19 वर्ग) में हुई...