प्रभुपाल चौहान वाराणसी
श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी के गुमशुदा /अपहृता की बरामदगी तथा वांछित /फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन ,में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में, श्रीमान सहायक सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मुoअo संo 1-1- 2023 धारा 363 /366/
376 भारतीय दंड विधान वह पास्को एक्ट से संबंधित अपहृता पीड़िता को बरामद करते हुए वांछित अभियुक्त इरफान पुत्र स्वर्गीय अब्दुल अजीज खान निवासी ग्राम देईपुर नई बस्ती नटान थाना चोलापुर वाराणसी व स्थाई पता ग्राम लखौवा थाना बक्सा जिला जौनपुर को आज दिनांक 14 -3- 2023 को समय करीब 11:10 बजे चोलापुर ब्लाक से गिरफ्तार किया गया उक्त के संबंध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम
1=प्रभारीनिरीक्षक राजेश त्रिपाठी थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी
2=उपनिरीक्षक राम आशीष थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी
कांस्टेबल सत्य प्रकाश यादव थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी
व महिला कांस्टेबल मधु कुमारी थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
Leave a comment