Policewala
Home Policewala चोरी के माल सहित चौर गिरफ्तार
Policewala

चोरी के माल सहित चौर गिरफ्तार

 

पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को चोरी के बारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्य हेतु निर्देशितकिया गया है।

थाना कोतवाली अंतर्गत फरियादी श्री नवनीत कुमार पिता स्व जमना प्रसाद रजक निवासी बिझिया मंडला ने रिपोर्ट किया था कि मेरा मकान नर्मदा जी वार्ड मडला में बन रहा है दिनाँक 29/05/2023 को रोजाना की तरह काम करने के बाद मजदूर अपनी ब्रेकर मशीन व अन्य सामान निर्माणाधीन मकान में रखकर चले गये थे जब दिनांक 31/05/2023 को मजदूरी ने निर्माणाधीन मकान में जाकर देखा तो ब्रेकर मशीन, करीब 30-40 मीटर लंबा बायर, एक लोहे की सीढ़ी वहा नही थे फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 385/2023 धारा 380 ipc अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना मंडला कोतवाली पुलिस को जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली के निर्देशन में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त सामान ले जाते हुए दिखाई दिया जिसके बाद फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा आसपास के लोगों द्वारा पूछताछ किया गया तो कुछ लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति रात के समय इसी प्रकार का कुछ सामान ले जाते हुए दिखाई दिया था जिसके बाद पुलिस द्वारा तलाश पतासाजी करने पर उक्त व्यक्ति की पहचान इकरार खान पिता स्वर्गीय अनवर खान उम्र 22 साल निवासी रामपुरा मंडला के नाम पर की गई जिसकी तलाश पुलिस द्वारा किया जा रहा था इसी दौरान आज दिनांक 20/6/2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति उक्त सामान लेकर कहीं बेचने की फिराक में घूम रहा है जिसकी जानकारी लगने पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उक्त आरोपी को चोरी के सामान सहित पकड़ा गया आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि यह सामान मैं बिझिया के किसी निर्माणाधीन मकान से दिनांक 29/5/2023 को चुराकर लाकर देवदरा हनुमान मंदिर के पीछे छुपा कर रख दिया था जिसे आज दिनांक 20/6/2023 को कहीं बेचने जा रहा था उक्त आरोपी के ऊपर थाना कोतवाली मंडला में पूर्व मे भी चोरी के कई अपराध पंजीबद्ध है उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी मंडला श्री अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, सउनि मनोज मिश्रा खेमराज राणा आर. मानसिंह, अमित गरयार, सुंदर भलावी, पुनीत जंघेला बृजेश उइके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्ट अशोक मिश्रा मंडला

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Digital Arrest Online Fraud” में आवेदक 19 लाख 50 हजार रुपए रिफंड।

इंदौर मध्य प्रदेश दिल्ली से कंबोडिया पार्सल जाने का बताकर एवं Human-Trafficking...