Policewala
Home Policewala चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग पर प्राइम एकेडमी के छात्रों द्वारा बनाया डायग्राम दी सफल होने पर बधाई
Policewala

चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग पर प्राइम एकेडमी के छात्रों द्वारा बनाया डायग्राम दी सफल होने पर बधाई

राजपुर

 

राजपुर की एकमात्र सीबीएसई संस्था प्राइम एकैडमी के छात्रों के द्वारा चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग होने पर देशवासियों को चंद्रयान-3 का डायग्राम बनाकर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है वही संस्था के प्राचार्य दिलीप मैथ्यू के द्वारा बताया गया कि चंद्रयान-3 जो की सफल लैंडिंग हुआ है वही देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करने हेतु चंद्रयान-3 लिखकर बच्चों के द्वारा देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है वहीं इसमें संस्था प्राइम एकैडमी स्कूल की कक्षाओं के बच्चों ने कलर यूनिफॉर्म में डायग्राम बनाकर सभी देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है जिसमें समस्त स्कूल के डायरेक्टर स्कूल के शिक्षकों व बच्चों का सहयोग रहा है।

 

रिपोर्ट अर्श खान

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

केकड़ी के प्रबोधक आचार्य कड़ाके की सर्दी मे जरूरतमंद बच्चों , लोगो की कर रहे हैं निस्वार्थ सेवा

सरवाड़/केकडी़ राजस्थान प्रदेश में सभी जगह कड़ाके की ठंड पड़ रही है...