जिला अशोकनगर मध्य प्रदेश
चंदेरी- चंदरी पुलिस ने एक मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जबकि उसका साथी फरार है।थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने बताया की माँ जागेश्वरी मेला में से दिनांक एक अप्रेल को रात के समय मोटर साइकिल चौरी हो गई थी।जिसपर से थाने में अपराध क्रमांक 226/23 धारा 379 के तहत अपराध पंजीवद्ध किया गया था। 13अप्रेल को रात्रि गस्त के दौरान एक युवक संदिग्ध स्थिति में बस स्टैंड के पास पुलिस को दिखाई दिया पुलिस द्वारा उससे बात चीत की गई जिसका सही जबाब न देने पर उसे पुलिस थाने ले आई थाने पर उसने अपना राजा बुंदेला पुत्र सेंदपाल बुंदेला निवासी माँडल स्कूल बताया।आगे उसने बताया की में और मेरा दोस्त नेता ठाकुर निवासी पहाड़पुर मेला देखने जा रहे थे लेकिन हमारे पास पैसे नहीं थे तो हम दोनों ने तय किया की मेला में चलकर देखते है और हम दोनों ने मैला ग्राउंड से एक विना नम्वर की मोटर साइकिल चुरा ली और आपस में तय किया की यह कितने में बिक जायेगी तो उसकी कीमत 16 हजार रुपये तय की गई ।और रात मे मोटरसाइकिल मेने अपने घर माँडल स्कूल के पास रख ली और नेता ठाकुर को उसके हिस्से के आठ हजार रुपये दे दिये। चूंकि गाड़ी का कोई खरीददार नहीं मिल रहा था।और उससे पहले वह पुलिस के हाथ लग गया।पुलिस द्वारा आरोपी के घर से मोटरसाइकिल जप्त की गई और मोटरसाईकिल चौर को न्यायालय में पेस किया जबकि दूसरा आरोपी फरार है।पुलिस की इस कार्यवाही मे एस आई एस आर भगत, ए एस आई राजकुमार भट्ट, प्रधान आरक्षक गजेंद्र कोली की अहम भूमिका रही
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment