Policewala
Home Policewala चंदेरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता , पकड़ा मोटरसाइकिल चोर
Policewala

चंदेरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता , पकड़ा मोटरसाइकिल चोर


जिला अशोकनगर मध्य प्रदेश
चंदेरी- चंदरी पुलिस ने एक मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जबकि उसका साथी फरार है।थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने बताया की माँ जागेश्वरी मेला में से दिनांक एक अप्रेल को रात के समय मोटर साइकिल चौरी हो गई थी।जिसपर से थाने में अपराध क्रमांक 226/23 धारा 379 के तहत अपराध पंजीवद्ध किया गया था। 13अप्रेल को रात्रि गस्त के दौरान एक युवक संदिग्ध स्थिति में बस स्टैंड के पास पुलिस को दिखाई दिया पुलिस द्वारा उससे बात चीत की गई जिसका सही जबाब न देने पर उसे पुलिस थाने ले आई थाने पर उसने अपना राजा बुंदेला पुत्र सेंदपाल बुंदेला निवासी माँडल स्कूल बताया।आगे उसने बताया की में और मेरा दोस्त नेता ठाकुर निवासी पहाड़पुर मेला देखने जा रहे थे लेकिन हमारे पास पैसे नहीं थे तो हम दोनों ने तय किया की मेला में चलकर देखते है और हम दोनों ने मैला ग्राउंड से एक विना नम्वर की मोटर साइकिल चुरा ली और आपस में तय किया की यह कितने में बिक जायेगी तो उसकी कीमत 16 हजार रुपये तय की गई ।और रात मे मोटरसाइकिल मेने अपने घर माँडल स्कूल के पास रख ली और नेता ठाकुर को उसके हिस्से के आठ हजार रुपये दे दिये। चूंकि गाड़ी का कोई खरीददार नहीं मिल रहा था।और उससे पहले वह पुलिस के हाथ लग गया।पुलिस द्वारा आरोपी के घर से मोटरसाइकिल जप्त की गई और मोटरसाईकिल चौर को न्यायालय में पेस किया जबकि दूसरा आरोपी फरार है।पुलिस की इस कार्यवाही मे एस आई एस आर भगत, ए एस आई राजकुमार भट्ट, प्रधान आरक्षक गजेंद्र कोली की अहम भूमिका रही

पत्रकार सैयद आबिद हाशमी चंदेरी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

SP रजनेश सिंह के कप्तानी मे अब जुवा और सट्टा खिलाने वालो की खैर नही

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा आपरेशन प्रहार के...

ड्रीम अचीवर लाइब्रेरी व ड्रीम अचीवर जिम में भी पहुँचा, इंदौर पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान।

इंदौर मध्य प्रदेश साइबर फ्रॉड के विभिन्न तरीकों की जानकारी के साथ...

इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में फार्मा कंपनी के अकाउंट्स में छेड़छाड़ कर 87 लाख की ठगी करने वाला शातिर आरोपी धराया।

इंदौर मध्य प्रदेश निकेम ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड का माल अपने रिश्तेदार की...

कमिश्नर अभय वर्मा ने सहायक यंत्री राजेश गौतम को किया निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश कमिश्नर जबलपुर संभाग अभय वर्मा ने सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य...