Policewala
Home Policewala घुघरी में उत्सव के रूप में मनाया गया लाड़ली लक्ष्मी दिवस
Policewala

घुघरी में उत्सव के रूप में मनाया गया लाड़ली लक्ष्मी दिवस


बेटियां ,बोझ या अभिशाप नही बल्कि समाज के लिए ईश्वर का वरदान है। बेटियों को सशक्त बनाने उनके साथ होने वाले भेदभाव को मिटाने उन्हें आगे बढ़ने के समान अवसर दिलाने और भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के उद्देश्य से वर्ष 2007 में लाडली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की गई थी । यह निश्चय ही हर्ष एवं गर्व का विषय है कि बीते 16 सालों में मध्यप्रदेश में लगभग 44 लाख 50 हजार लखपति लड़कियों का परिवार बन गया है बल्कि बेटियां के प्रति समाज मे एक नई चेतना एक नयी जागृति एवं नयी दिशा और नई सोच का संचार हुआ है। माननीय प्रधानमंत्री जी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संकल्प को साकार करने में लाड़ली लक्ष्मी योजना की अहम भूमिका रही है और ये इसी योजना का चमत्कार है कि प्रदेश में बेटियों का लिंगानुपात बढ़कर 956 हो गया है।लाड़लियों की आँखों मे कभी आंसू न आये ,वे खूब आगे बढ़े – इसी लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए पिछले साल हमने मेडिकल , आई आई टी , आई आई एम या किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने पर लाडली लक्ष्मी की पूरी फीस राज्य सरकार द्वारा भरे जाने और कक्षा 12 वी पास कर कॉलेज में प्रवेश लेने वाली लाडली लक्ष्मियों को 25 हजार रुपये दो किस्तों में वे
अलग से दिए जाने का निर्णय लिया। हमारी बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर माता पिता देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।समाज मे बेटियों का मान सम्मान बढ़े इसके लिए प्रतिवर्ष 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस का आयोजन उत्सव के रूप मे प्रांरभ किया गया जो कि राज्य स्तर एवं पंचायत स्तर पर हुआ।जनपद पंचायत घुघरी अंतर्गत 7000 लगभग लाडली लक्ष्मी है। घुघरी ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम कन्या पूजन किया गया । लाड़ली लक्ष्मी को आश्वासन प्रमाण पत्र दिए गए ,मान. मुख्यमंत्री जी का उद्धबोधन लाइव प्रसारण के पश्चात वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर घुघरी भाजपा मण्डल अध्यक्ष शम्भू प्रसाद साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री मति गीता मरावी ,ग्राम पंचायत घुघरी सरपंच एवं भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री श्री मति यशोदा मरावी, ग्राम पंचायत घुघरी उपसरपंच दुर्गेश चौकसे, भाजपा मण्डल मंत्री अंजना राजपूत, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्री मति लीला परिहार भाजपा महिला मोर्चा पूर्व अध्यक्ष श्री मति रामकली प्रजापति ,भाजपा युवा मोर्चा मण्डला जिला कार्यालय मंत्री दीपक नामदेव , युवा मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी दुर्गेश प्रजापति,एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्याम सिंह ठाकुर ,सुपरवाइजर श्री मति रामबाई सिंधी , कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर्ता ,सहायिका की उपस्थिति रही। 96 ग्राम की लाड़ली क्लब का भी गठन हो चुका है इसमे सदस्य 706है।

रिपोर्ट अशोक मिश्रा मंडला

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सफलता की कहानी- 1 परिवार और रिश्तों को बचाने का कार्य में अव्वल वन स्टॉप सेंटर इंदौर

इंदौर मध्य प्रदेश महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी...

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में डिंडौरी के एक किसान ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज दिए सुझाव

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया शहपुरा : आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना को...

सोशल मीडिया पर भी अपनी सुरक्षा का रखोगे अगर ध्यान.., तो सायबर अपराधों से नही होना पड़ेगा परेशान…

इंदौर मध्य प्रदेश शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास मोतीतबेला में आयोजित कार्यशाला में,...

इंदौर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव रहकर किया, लोगों की सायबर सुरक्षा संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान ।

इंदौर मध्य प्रदेश इंस्टाग्राम पर लाइव रहकर, एडीश्नल डीसीपी क्राइम ने महिला...