मंडला गृहमंत्री के कार्यक्रम से लौट रही बस इंद्री से मंडला जिसमें भाजपा के 25 से 30 कार्यकर्ता बैठे हुए थे रैली को समाप्त करके अपने घर ग्राम इंद्री वापस आ रहे थे वापस आते समय बस अनियंत्रित होकर इंद्री से 1 किलोमीटर दूर स्टेरिंग फेल होने के कारण पलट गई जिसमें बैठे सभी यात्री को मामूली चोट आई है जिन्हें इलाज हेतु पुलिस की मदद से बम हनी रेफर कर दिया गया है सूचना की जानकारी मिलते ही टाटरी चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे एवं सभी घायलों को उपचार हेतु रवाना किया पुलिस की मदद से भीड़ को काबू किया गया देखने वालों की भीड़ इतनी हो गई थी की दोनों तरफ ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी पुलिस ने आते साथ ही लोगों की जमा भीड़ को दूर कराए एवं आवा गवन आवा गवन सुचारू रूप से चालू कराया गया बस के ड्राइवर को गंभीर चोट आई है जिसे भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी बंजर पहुंचा दिया गया है|
रिपोर्ट अशोक मिश्रा मंडला
Leave a comment