थाना बम्हनी
घटना का विवरण:-
दिनांक 19/7/2023 को अपहृता के परिजनो द्वारा रिपोर्ट लेख कराया गया की तीसरे नंबर की लडकी दिनांक 18.07.2023 को इंद्री स्कुल जाती हूं कहकर घर से गयी थी जो शाम करीबन 06/00 बजे तक स्कुल से घर वापस नही आयी जिसकी तलास पता साजी से गांव की साथ मे पडने वाली लडकी से, ग्राम इंद्री में जाकर एंव रिस्तेदारी मे तलास पता साजी करने पर कोई पता नही चलने पर लडकी नाबालिक लडकी को परिजन की अनुमति के बिना कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा कर ले गये है। रिपोर्ट पर अप.क्रं. 347/2023 धारा 363 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री रजत सकलेचा द्वारा मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये बालिका के दस्तयाबी के संबंध मे निरी. श्री विजय सिंह ठाकुर थाना प्रभारी बम्हनी को अज्ञात आरोपी एंव अपहता की शीघ्र तलाश पतास साजी करने हेतु निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी बम्हनी द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा मण्डला एंव एस.डी.ओ.पी. नैनपुर श्रीमति अमृता दिवाकर के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया। निरी. श्री विजय सिंह ठाकुर थाना प्रभारी बम्हनी के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी एव अपहृता की तलास पतारसी के दौरान परिजनो, रिस्तेदारी, सहेलियो से अपहता के संबंध में जानकारी प्राप्त कर थाना क्षेत्र, दीगर थाना क्षेत्र, एंव जिले से लगे हुये जिलो से एंव सायबर सेल मण्डला से जानकारी प्राप्त कर तलास पता साजी की गयी जो सायवर सेल मण्डला से संदेही के नंबरो की लोकशन प्राप्त कर लोकेशन गुजरात क्षेत्र अंतर्गत जिला मोरबी प्राप्त होने पर तत्काल थाना बम्हनी पुलिस द्वारा अपहता की तलास हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया अपहर्ता नाबालिक बालिका एंव गुमइंसान बालिका को उचे मंडला टाईल्स कंपनी जिला मोरवी राज्य गुजरात से दस्तयाब कर अपहृत से पुछताछ करने पर अपहता बालिका को उसके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका:- अपहृता नाबालिक बालिका की दस्तयाबी में निरी. श्री विजय सिंह ठाकुर, उप निरी राजेन्द्र सिलेवार चौकी प्रभारी पांडीवार, सउनि श्री गुलाब सोनेकर, म. प्र. आर. 24 सुशीला मरावी, चालक प्र.आर. 52 जितेन्द्र मर्सकोले आर. क्रं. 640 प्रभूदयाल मरकाम, आर. क्रं. 238 कुनाल, आर.क्रं. 597 सूर्यचंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट- राजा पटैल
Leave a comment