प्रभुपाल चौहान वाराणसी
वाराणसी/वाराणसी में शनिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है ईद का पर्व। इससे पहले रमजान माह के अंतिम दिन शुक्रवार को चांद दिखने के साथ शनिवार को ईद की नमाज शहर से लेकर ग्रामीण अंचल के ईदगाहों में अकीदत के साथ अदा की गई।
विद्यापीठ स्थित ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ने के लिए भारी संख्या में नमाजी मौजूद रहे। सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। चौबेपुर के बनकट गांव में ईद की नमाज पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। इस दौरान पूरे जनपद में ईद का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Leave a comment