इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपियों के कब्जे से 34 ग्राम ब्राउन शुगर (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 03 लाख रुपए), 02 मोबाइल, 01 बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद ।
आदतन आरोपी सूरज के विरुद्ध पहले से पंजीबद्ध हैं, 05 अपराध ।
आरोपियों ने इंदौर शहर सहित आसपास के क्षेत्र में ब्राउन शुगर की तस्करी करना किया स्वीकार।
इंदौर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत, क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में *क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति थाना आजाद नगर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले है। मुखबिर सूचना पर क्राईम ब्रांच एंव थाना आजाद नगर की संयुक्त कार्यवाही में संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम (1). सूरज कोगले नि मुसाखेडी इंदौर (2). किशन भाटिया नि न्यू मुसाखेडी इंदौर बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से लगभग 34 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) होना पाया गया ।
आदतन आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड चेक करते आरोपी सूरज के विरुद्ध थाना आजाद नगर, तिलकनगर, कनाडिया, संयोगितागंज में लूट, आर्म्स एक्ट, लड़ाई झगड़ा, आदि जैसे 05 गंभीर अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं।
आरोपियो से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) लगभग कुल 34 ग्राम (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 03 लाख रुपए), 02 मोबाइल एवं बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना आजाद नगर इन्दौर पर अपराध धारा 8/21 NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment