पन्ना मध्यप्रदेश
दलाल पर कार्यवाही की जगह जिम्म्मेदारों ने क्यों साध रखी चुप्पी।
नगर परिषद गुन्नौर में मनमानी चरम पर है,नगर परिषद के वार्ड नम्बर 7 जिसमे पूर्व में ग्रह निर्माण समिति के द्वारा प्लॉटों को विक्रय किया गया था और कई प्लाट खाली भी पड़े हुए थे।पूर्व में विवादित स्थियाँ निर्मित होने के चलते,किन्ही कारणों वश समिति को भंग कर दिया गया था,जिसमे खाली पड़े प्लाटों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी शाशन को दी गई थी। मगर नगर परिषद द्वारा प्लाटों को सुरक्षित रखना तो दूर बल्कि चोरी चोरी गुपचुप तरीके से खाली पड़े प्लॉटों को बेचने पर उतारू हो चले है,।जबकि नगर परिषद द्वारा नियमानुसार प्लॉटों की विक्री सम्बंधित विज्ञापन जारी करवाया जाता है, टेंडर होते हैं।लेकिन नगर परिषद के जिम्मेदारों की मिली भगत से खाली पड़े प्लॉटों की बिक्री और नगर परिषद की मंजूरी के बिना अवैध निर्माण करवाये जा रहे हैं।सूत्रों कि यदि माने तो नगर परिषद गुन्नौर के वार्ड नम्बर 7 में एक नामीगिरामी दलाल जमीनों को बेचने का कार्य रहा है ,शिक्षक ,बाबू पटवारी सहित कई लोगों को गुमराह कर प्लाट भी बेंच दिय्ये,न कोई रजिस्ट्री न कोई नामान्तरण भी करवाया गया और यह सब कार्य एक तय रकम पर नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीएमओ और उपयंत्री उस दलाल पर कार्यवाही करने की जगह दलाल को संरक्षण दे रहे हैं।
Leave a comment