जिला सतना मध्य प्रदेश
आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक सतना के कुशल निर्देशन एवं महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी
घटना विवरण- दिनांक 02.02.2023 को फरियादी- दुर्गेश रैकवार पिता प्रेमलाल रैकवार उम्र 25 वर्ष नि. साईडिंग थाना कोलगवां जिला सतना का रिपोर्ट किया कि दिनांक 02/02/23 को समय करीबन 1.30 बजे दिन मैं अपनी मोबाइल की दुकान साइडिंग में था तभी एक मोटर सायकिल में अन्नू कोल, अनिल कोल, सुनील कोल एवं धीरू चौधरी चारो लोग मेरे चाचा अनिकेत रैकवार की मोबाइल की दुकान में जाकर माँ बहन की गाँलिया देकर मेरे दुकान के सामने आकर मुझे भी पुराने रंजिस को लेकर चारो लोग मां बहन की बुरी-2 गाँलिया दे रहे थे बोल रहे थे कि पिछले झगड़ा में तुम भी थे, आज तुम्हे देखे लेता हूँ, यह कहते हुए अन्नू कोल अपने पेन्ट के जेब से बम्ब निकाला तो उसी समय अन्नू कोल का पैर रोड़ में खुदी हुयी नाली में पैर फंसने से गिर गया जिससे हाथ में लिए हुआ बम्ब रोड़ में गिरने से फट गया जिससे अन्नू कोल का दाहिने हाथ की कलाई से उड़ गया तभी अन्नू कोल के तीनो साथी मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये । बम विस्फोट की चिन्गारी से दाहिने आँख के नीचे चोट आयी तथा ताज खान के गर्दन, बायां कंधा एवं चेहरे में चोट तथा शाहिद खान के बाँए पसली में चोट आयी है । रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर आरोपीगण उपरोक्त की लगातार संभावित स्थानों पर पता तलाश की जा रही थी जिन्हे दिनांक 20.03.2023 को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर पेश माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया जहां से चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है ।
अपराध क्रमांक व धाराः 111/23 धारा 294, 506, 336, 34 ताहि एवं 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम
नाम पता गिरफ्तार आरोपी
(1).अमन उर्फ अन्नू कोल पिता सूरज कोल 23 वर्ष
(2) अरुण उर्फ अनिल कोल पिता महेश कोल 28 वर्ष
(3) सुनील कोल पिता ददुआ कोल 32 वर्ष
(4) धीरू हरिजन पिता शिवनाथ हरिजन 27 वर्ष सभी निवासी सायडिंग थाना कोलगवां सतना
सराहनीय भूमिका- उपरोक्त आरोपीगण की गिरफ्तारी में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि दशरथ सिंह चौकी प्रभारी बाबूपुर, सउनि रामकुशल शुक्ला प्रआर. अभिषेक पाण्डेय, अमर चौहान, आर. महेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment