Policewala
Home Policewala कोलगवां पुलिस को मिली बडी सफलता, सराफा करोबारी से लूट करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार
Policewala

कोलगवां पुलिस को मिली बडी सफलता, सराफा करोबारी से लूट करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार

जिला सतना मध्य प्रदेश

लूट का मशरुका एवं घटना में उपयोग किये गए सफारी कार के साथ दो मोटरसाइकिल भी बरामद

थाना गुढ़ जिला रीवा एवं जिला सीधी के ईनामी बदमाश है आरोपी अमोल तिवारी व अभिषेक सिंह जो पूर्व से लूट के मामले में फरार चल रहे हैं

आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक सतना के कुशल निर्देशन एवं महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी

घटना विवरण- दिनांक 14.05.23 को फरियादी संतोष कुमार सोनी पिता श्यामसुन्दर सोनी 38 वर्ष निवासी खेरमाई रोड़ अमूल्य पैथालाजी के पास थाना कोतवाली जिला सतना का रिपोर्ट किया कि मैं नईबस्ती हनुमान नगर में मुन्नू होटल के पास सोने चांदी की दुकान खोला हूँ कि दिनांक 14.05.23 के 09.10 बजे रात्रि मैं अपनी होन्डा साइन मोटर सायकिल क्रं.MP19NC6364 से एक झोला में 20000/- हजार रूपये नगद तथा कुछ पुरानी टूट फूट चांदी एवं दुकान की बही खाता तथा मोटर सायकिल का रजिस्टेशन कागजात रखकर घर जा रहा था कि करीब 09.30 बजे जैसे ही गल्ला मंडी मोड़ के पहले पहुंचा कि पीछे से एक काले रंग की मोटर सायकिल में दो आदमी मुंह में माक्स पहने हुये आये और पीछे वाला आदमी मेरे पीछे से एक झापट मारा तब मैं गाडी रोक दिया बोला कि क्यों मार रहे हो तो बोले कि तुम फोन बहुत लगाता हैं फिर दोनो हाथ मुक्का से मारने लगे पीछा वाला हाथ के कडा से सिर में मारा खून निकलने लगा इतने में मेरे गले में टगा हुआ बैंग 20000/- रूपये एवं टूटी फूटी चांदी पुरानी एवं खाता बही, गाडी का रजिस्टेशन भरा हुआ छीनकर बिरला मेन रोड़ तरफ भाग गये । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 734/23 धारा 394 ताहि कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

घटना का खुलासा सराफा कारोबारी से लूट की सनसनीखेज घटना की सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कोलगवां द्वारा तत्काल अलग अलग टीमों को लूट के अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु लगाया गया जिनके द्वारा घटनास्थल के आसपास के साक्षियों, मुखबिर की सहायता से ज्ञात हुआ कि घटना दिनांक समय को राजू वर्मा घटनास्थल के आसपास घूम रहा था तथा किसी की रेकी करना प्रतीत हो रहा था जिसकी पता तलाश की गई जो दस्तयाब हुआ जिसे अभिरक्षा मे लेकर कडाई से पूंछताछ की गई जिसने अपने साथी राज वर्मा, शिवेन्द्र सेन, अमोल तिवारी व अभिषेक सिंह के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिन्हे न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया एवं लूट का मशरुका एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन एव जव्त किया गया है आरोपियों को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

जप्त मशरूका का विवरण*:-
*आरोपी अमोल तिवारी से
01 जोड़ी चांदी की पायल, 02 हजार रुपये नगदी, एक काले रंग की पल्सर मोसा. Mp17my4189

आरोपी शिवेंद्र सेन से
01 जोड़ी चांदी की पुरानी छागल, 02 हजार रुपये नगदी, टाटा सफारी वाहन Mp53Ca2595

आरोपी राज वर्मा से
01 नग चांदी की पुरानी चैन, 02 हजार रुपये नगदी, एक बजाज CT100 मोसा.Mp19G9528

आरोपी अभिषेक सिंह से*
01 नग चांदी का कड़ा, 2500 रुपये नगदी

आरोपी बृजेन्द्र उर्फ राजू वर्मा से*
01 नग सोने का टाप्स, 03 हजार रुपये नगदी

नाम पता गिरफ्तार आरोपी
(1). बृजेन्द्र वर्मा उर्फ राजू पिता बाबूलाल वर्मा 31 वर्ष निवासी मंगल भवन के पास हनुमान नगर सतना

(2). राज वर्मा उर्फ गज्जू पिता कमला प्रसाद वर्मा 26 वर्ष निवासी हनुमान नगर नई बस्ती सतना

(3). शिवेन्द्र सेन पिता रामानुज सेन 18 वर्ष निवासी रामडीह थाना बहरी सीधी

(4). अमोल तिवारी पिता रोहणी तिवारी 22 वर्ष निवासी गाडा थाना कोतवाली सीधी

(5). अभिषेक पिता भरतलाल सिंह चंदेल 22 वर्ष निवासी गजरहा थाना बहरी सीधी

सराहनीय भूमिका- लूट की सनसनीखेज घटना के खुलाशे मे निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि पवनराज, प्रआर बृजेश सिंह, कमलाकर सिंह, वाजिद खान, सतेन्द्र चौहान, आर. धर्मेन्द्र पाठक, शिवम तिवारी, श्याम मिश्रा, सतेन्द्र यादव एवं सायबर सेल के उनि अजीत सिंह एवं सउनि दीपेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है ।

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जिला प्रशासन के निर्देश को मजाक बना रहे दशरमन समिति प्रबंधक संतोष दुबे

कटनी मध्य प्रदेश धान उपार्जन को लेकर कटनी जिला प्रशासन इन दिनों...

बस्तर: नक्सलवाद के दंश और अराजकता का दलदल

बस्तर छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद दशकों से एक ऐसा जटिल...

लाइफ में बेशक करे नई-नई तकनीकों एवं सुविधाओं को Use, परंतु सतर्कता और जागरूकता नही रखी तो आपके डाटा का हो सकता है Misuse.”

इंदौर मध्य प्रदेशविद्या विजय बाल मंदिर स्कूल के स्टूडेंट्स ने, इंदौर पुलिस...

चेतना 3.0 एवं महिला सुरक्षा संवाद,हम होंगे कामयाब पखवाड़े हेतु उत्कर्ष क्लासेज इंदौर में हुआ सेमिनार

मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित हम होंगे कामयाब पखवाड़ा महिला सुरक्षा संवाद...