Policewala
Home Policewala कोतवाली पुलिस ने 104200 लाख की अवैध शराब जब्त की, आबकारी विभाग पर उठे ‘सवाल’
Policewala

कोतवाली पुलिस ने 104200 लाख की अवैध शराब जब्त की, आबकारी विभाग पर उठे ‘सवाल’



टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है। कोतवाली पुलिस ने 104200 एक लाख चार हजार दो सौ की अवैध शराब पर शिंकजा कसा है। लेकिन इन सभी कार्रवाई में पुलिस तो अपनी पीठ थपथपा रही है। लेकिन आबकारी विभाग इन सभी कार्रवाई में सिर्फ मुकदर्शक बना रहा है। अब तो लोग ये कहने से भी नहीं हिचकिचा रहे हैं कि आबकारी का मामला ‘सेट’ है।

दो आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस द्वारा की गई अवैध शराब की कार्रवाई की बात करें तो थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।
उक्त टीम के द्वारा दिनांक 08.06.2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सागौनी रोड पर एक ट्रेक्टर 435 पावर ट्रेक को घेराबंदी कर पकड़ा जिसमे आरोपी पर्वत पिता विहारी अहिरवार उम्र 35 साल निवासी गुदनवारा का चला रहा था एवं ट्राली मे प्रहलाद सिंह पिता लक्ष्मन सिंह ठाकुर उम्र 37 साल निवासी किले का मैदान वानपुर उ.प्र. का बैठा था जो दोनो आरोपी ट्रेक्टर से ट्राली मे रखकर अवैध 15 पेटी बियर एवं 10 पेटी देशी प्लेन एवं मसाला शराब की पेटिया लेकर पपौरा माडूमर तरफ आ रहे थे दोनो आरोपियो ने बताया कि ट्रेक्टर प्रिंस राजा नि0 गुदनवारा का है। जो आरोपियो का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पाये जाने से आरोपी पर्वत अहिरवार के कब्जे से 01 पुराना इस्तमाली 435 पावर ट्रेक ट्रेक्टर मय ट्राली के कीमती करीब 6 लाख रूपये जिसमे 10 पेटी ब्लैक फोर्ट कंपनी की वियर की केन एंव 05 पेटी हन्टर कंपनी की वियर की केन प्रत्येक पेटी में 24 केन है। प्रत्येक केन मे 500 एम.एल वियर है कुल मात्रा 180 लीटर कुल कीमती 61200 रूपये एवं आरोपी प्रहलाद सिंह ठाकुर के कब्जे से 07 पेटी डीसीआर कंपनी के सफेद शराब के क्वाटरों की प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर है प्रत्येक क्वाटर मे 180 एम.एल शराब कुल मात्रा 63 लीटर कुल कीमती 28000 रूपये एंव 03 पेटी डीसीआर देशी मदिरा मसाला प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर में 180 एमएल शराब कुल मात्रा 27 लीटर कुल कीमती 15000 रूपये की दोनो आरोपियो से वियर एवं देशी शराब कुल मात्रा 270 लीटर कुल कीमती एक लाख चार हजार दो सौ रूपये के अवैध आधिपत्य जप्त की गई है। जिस पर से थाना कोतवाली टीकमगढ मे अपराध क्र0 456/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं साथ ही उक्त शराब किस स्थान से लाई गई थी के स्त्रोत का भी पता किया जा रहा है ।
उक्त कार्यवाही मे उनि. रामसेवक झां, प्रआर0 247 मनोज, प्रआर0 72 रघुवीर, प्रआर0 206 मनीष, आर0 541 अनिल, आर0 479 भुवनेश्वर, आर0 108 मुकेश, आर0 341 पुष्पराज, आर0 230 संतोष, आर0 194 शिवशंकर नायक, आर0 60 आकास पाण्डे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जिला प्रशासन के निर्देश को मजाक बना रहे दशरमन समिति प्रबंधक संतोष दुबे

कटनी मध्य प्रदेश धान उपार्जन को लेकर कटनी जिला प्रशासन इन दिनों...

बस्तर: नक्सलवाद के दंश और अराजकता का दलदल

बस्तर छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद दशकों से एक ऐसा जटिल...

लाइफ में बेशक करे नई-नई तकनीकों एवं सुविधाओं को Use, परंतु सतर्कता और जागरूकता नही रखी तो आपके डाटा का हो सकता है Misuse.”

इंदौर मध्य प्रदेशविद्या विजय बाल मंदिर स्कूल के स्टूडेंट्स ने, इंदौर पुलिस...

चेतना 3.0 एवं महिला सुरक्षा संवाद,हम होंगे कामयाब पखवाड़े हेतु उत्कर्ष क्लासेज इंदौर में हुआ सेमिनार

मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित हम होंगे कामयाब पखवाड़ा महिला सुरक्षा संवाद...