डीआईजी ललित शाक्यवार,एसपी अमित सांघी एएसपी विक्रम सिंह के निर्देशन मैं शहर में निकाला गया पैदल मार्च!!
!!बदमाशो में भय,आमजनता में समानजिस बनाने के उद्देश्य से निकाला मार्च !!
छतरपुर, मध्यप्रदेश।
डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अमित सांघी, एएसपी विक्रम सिंह के निर्देशन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी, ओरछा रोड थाना प्रभारी अभिषेक चौबे सहित पुलिस बल ने निकाला कोतवाली से बस स्टैंड तक पैदल फ्लैग मार्च,
रास्ते मे दुकानों के सामने समान फैलाने वाले दुकानदारों को दी हिदायत, वही बस स्टैंड पर पहुंचकर बस स्टैंड पर असामाजिक तत्वों की ली गई तलाशी, वही शराब पीकर घूम रहे असामाजिक तत्वों को पुलिस ने हिरासत में लिया..
ज़िला ब्यूरो
केतन अवस्थी।
Leave a comment