सरवाड़/अजमेर
12 जून 2023 सोमवार को वैष्णव वैरागी महासभा विकास समिति केकडी के तत्वावधान में वैष्णव वैरागी चतुर्थ सम्प़दाय शैक्षणिक संस्थान छात्रावास केकडी में मारुति नंदन जी का पाटोत्सव हर्ष उल्लास से मनाया जाएगा . जिसमें वैष्णव समाज की प़तिभाओ को सम्मानित किया जाना है। जिन्होंने भी किसी भी बोर्ड में 80/ प़तिशत से अधिक प़ाप्तान्क है…अथवा किसी ने किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट स्थान प़ाप्त किया हो।
इस उपलक्ष मे 11 जून रविवार को ऑडिट कार्य, सुंदरकांड, जागरण का आयोजन व रविवार 12 जून को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर जी वैष्णव ने बताया कि कक्षा 8वीं 10वीं 12वीं ग्रेजुएशन, राजकीय सेवा में चयनित विशिष्ट योगदान व नवीन ट्रस्टीयो का सम्मान किया जाएगा।
वहीं सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है।
वही संगठन मंत्री परमेश्वर अरनिया ने बताया की इस अवसर पर आमसभा विचार मंथन आय-व्यय प्रस्तुत किया जाएगा।
व मारुति नंदन के जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंग व मंगल आरती होगी।
अध्यक्ष सीताराम वैष्णव ने बताया की पाटोत्सव को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है व शाम को महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है।
रिपोट शिवशकर वैष्णव
Leave a comment