आगरा
सड़को को गड्ढा मुक्त कराने व नई सड़को के निर्माण के लिए रखा प्रस्ताव
– आगरा के रामबाग चौराहे से अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को किया जाए चौड़ा,
– रामबाग से टेडी बगिया तक एक एलिवेटेड सड़क का हो निर्माण,
– खंदौली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधूरे पड़े नाले के पूर्ण हो निर्माण
– खंदौली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली जलभराव की समस्या से मुक्ति और गड्ढे मुक्त सड़क बने सीमेंटेड,
– आगरा-कानपुर बरहन तिराहे और एत्मादपुर तहसील के व्यस्ततम चौराहे पर बनेगा पुल या दोनों तिराहे और चौराहों पर बनेगी एलिवेटेड रोड,
– विधायक धर्मपाल सिंह ने नितिन गडकरी को पत्र लिख कर जल्द निर्माण शुरू कराए जाने के लिए कहा पुलिसवाला न्यूज़ के लिए आगरा से प्रदीप दुबे
Leave a comment