हरदा,मध्यप्रदेश
कावड यात्रा 24 जुलाई को हंडिया से प्रारंभ होकर गुप्तेश्वर मंदिर हरदा पहुंचेगी। इस कावड यात्रा में काफी संख्या में श्रध्दालुओं के शामिल होने की संभावना को देखते हुए वाहनों के आने जाने के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया कांवड़ यात्रा के दौरान संपूर्ण व्यवस्था की प्रभारी रहेंगी । उन्होंने बताया कि बैतूल एवं नर्मदापुरम से आकर, इंदौर की ओर जाने वाले सभी वाहन सोडलपुर, टिमरनी, पोखरनी करताना, छीपानेर से बड़ी छीपानेर होकर संदलपुर फाटा होते हुए इंदौर की ओर प्रस्थान करेंगे। इंदौर की ओर से आने वाले वाहन संदलपुर फाटा से नसरूल्लागंज, बुधनी, नर्मदापुरम, इटारसी, बैतूल की ओर प्रस्थान करेंगे। खण्डवा से इंदौर की ओर जाने वाले वाहन मसनगांव, हरदा बायपास चौराहा, छीपानेर चौराहा होकर करताना छीपानेर की तरफ से बड़ी छीपानेर होकर संदलपुर फाटा होते हुए इंदौर की ओर प्रस्थान करेंगे। प्रभारी यातायात कावड यात्रा शहर में प्रवेश करने के दौरान बैतूल, नर्मदापुरम की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को पीलिया खाल पर रोका जावेगा। इसी प्रकार खण्डवा ओर से आने वाले बड़े वाहनों को पुराना सिविल लाइन थाना स्थल के पास रोका जाना सुनिश्चित करेंगे।
यातायात प्रभारी वाहनों के मार्ग परिवर्तन हेतु थाना प्रभारी नेमावर जिला सिहोर एवं थाना प्रभारी रहटगांव, टिमरनी को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
रिपोर्ट तरुण सराफ
Leave a comment