इन्दौर मध्य प्रदेश
श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्रीसंघ ट्रस्ट, कालानीनगर, इंदौर के तत्वाधान में पिछले चार माह से चल रहे 108 आराधकों के सामूहिक वर्षीतप की द्वितीय तीर्थ यात्रा छत्तीसगढ के दुर्ग के नजदीक 2700 वर्ष प्राचीन तीर्थ उवस्गहरम् पार्श्वनाथ एवं रायपुर के नजदीक नवीन तीर्थ केवल्यधाम की तीन दिवसीय यात्रा 172 यात्रियों के साथ संघ के अध्यक्ष अरविंद शान्तिप्रिय डोसी व मुख्य लाभार्थी एवं संघ के सचिव कमलेश नानालाल कोठारी के नेतृत्व तथा अरविंद राजगढ़वाला के संयोजत्वक में सानंद सम्पन्न हुई, यात्रा का प्रारम्भिक पड़ाव उवस्गहरम् तीर्थ में सेवा पूजा व पारणे के रूप में हुआ और रात्रि भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम का सुव्यवस्थित आयोजन केवल्यधाम तीर्थ पर कर अंतिम सत्र का समापन अगले दिन प्रातः सामूहिक सेवा-पूजा व आरती कर सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी आराधकों ने बढ़-चढ़कर चढ़ावे बोलकर लाभ लिया, इस अवसर पर श्रीसंघ के ट्रस्टी दिलीप भण्डारी, अशोक वागरेचा, रजत वागरेचा, राजेन्द्र डोसी, डाॅ अरूण जैन सहित श्रीसंघ के अनेक परिवार शामिल थे । उल्लेखनीय है कि इस वर्षीतप की तपश्चर्या अधिकमास के कारण चौदह माह की हो रही है जिसमें एकदिन निराहार और एकदिन सिर्फ एकबैठक (बियासना) पर गर्मजल व सात्विक भोजन ग्रहण किया जाता है । उक्त आशय की जानकारी जैन नरेंद्र अंतिम राठौर ने दी ।
संलग्न छायाचित्र उसी अवसर का । रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment