Policewala
Home Policewala कार्यशाला में छात्राओं ने सीखीं आत्मरक्षा की जानकारी
Policewala

कार्यशाला में छात्राओं ने सीखीं आत्मरक्षा की जानकारी

फिरोजाबाद

सिरसागंज:- अमर उजाला फाउंडेशन एवं जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के तत्वाधान में छात्राओं के लिए एक कार्यशाला जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में एडवोकेट निशी शर्मा उपस्थिति रहीं। सर्वप्रथम एडवोकेट निशी शर्मा का सम्मान छात्राओं एवं अश्वनी कुमार जैन द्वारा किया गया। निशी शर्मा ने छात्राओं को आत्मरक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के साथ आप सभी को भी जागरूक रहना होगा। यदि छात्राओं के पास कोई घातक वस्तु नहीं है तो वे अपने नाखूनों एवं दाँतों की सहायता से हमला या छेड़छाड़ करने वाले पर सम्पूर्ण ताकत से हमला करें। इसके साथ ही मोबाइल होने पर हेल्पलाइन नंबर 181, 1090, 1098 या 112 पर कॉल करके अपनी शिकायत अवश्य दर्ज कराएं। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर की आवश्यकता एवं गोपनीयता की जानकारी भी प्रदान की।
अश्वनी कुमार जैन ने एडवोकेट निशी शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए छात्राओं को आत्मरक्षा की जानकारी प्रदान करने के साथ उन्हें बेड टच एवं गुड टच की बात सिखाईं। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति आपको किस प्रकार, कैसे एवं किस भावना से टच करता है, उसे अवश्य जानें।इस अवसर पर कु पावनी जैन, अल्तिशा, सोनाली, स्नेहा बघेल, संयुक्ता, तनवी जादौन, गोशिया फारूकी, निशा कुमारी, वर्षा, निवेदिका, शिवानी यादव, अवन्तिका शर्मा, भूमि गुप्ता, दीक्षा, शिवानी आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पं लखनलाल मिश्र की पुण्यस्मृति मे 16 मार्च को 25 वाँ निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

छत्तीसगढ़ खरोरा! अंचल के प्रसिद्ध स्वंत्रता संग्राम सेनानी पं. लखनलाल मिश्र जी...

सिंधु अमरधाम आश्रम के संत साई लालदास जी का मुख्यमंत्री ने शाल पहनाकर किया स्वागत

  मुख्यमंत्री निवास में सिंधु अमरधाम तीर्थ, बिलासपुर के पीठाधीश्वर पूज्य संत...

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

आगामी त्यौहार के मद्देनजर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष ने भी की अमन...