मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश
भारतीय जनता पार्टी सतना जिला मैहर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन मैहर कटनी रोड पटेल मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया आज मुख्य अतिथि के रूप में कटनी बिजरावगढ़ विधानसभा से पूर्व मंत्री आदरणीय संजय पाठक जी सतना सांसद गणेश जी पूर्व महापौर कटनी आदरणीय शशांक श्रीवास्तव जी पूर्व विधायक आदरणीय मोतीलाल तिवारी जी आदरणीय विधानसभा प्रभारी बृजेश चौरसिया जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश गौतम जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री श्रीकांत चतुर्वेदी जी संजय राय जी मैहर जी चारों मंडल अध्यक्ष सहित हजारों की संख्या में आए हुए बूथ के कार्यकर्ता एवं शक्ति केंद्र के संयोजक पालक गण मौजूद रहे।।्
उद्बोधन भाषण में जिले के यशस्वी जिला अध्यक्ष श्री सतीश शर्मा जी ने स्वागत भाषण दिया जिस में उपस्थित सभी पार्टी के कप पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत वंदन करते हुए उन्होंने सबको पार्टी की एकता और अखंडता का पाठ पढ़ाया
और कहां की पार्टी के कार्यकर्ताओं की ताकत के दम पर ही भारतीय जनता पार्टी की पहचान है आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की परीक्षा की घड़ी है!!
तदुपरांत श्री गणेश सिंह जी ने उद्बोधन भाषण दिया !!
सतना और मैंहर को मिली दो बड़ी सौगात
सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा है कि सतना शहर में मैहर बाईपास से मैहर में नागौद मार्ग फोरलेन सड़क जो 8.5 किलोमीटर की है जिसकी लागत 5947.54 लाख रुपए है।
एवं मैहर मां शारदा देवी रो के गेट से घंटाघर तक 4 किलोमीटर सड़क 2516.41 लाख रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग ने स्वीकृत जारी किया है इसके लिए सांसद श्री गणेश सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
सतना एवम मैहर के नागरिकों को इस विशेष उपलब्धि के लिए बधाई प्रेषित किया है।
सांसद श्री सिंह ने केंद्रीय सड़क निधि से मैहर से परसमनिया, नागौद तक 178.22 करोड़ की लागत से सड़क स्वीकृत कराई है।
केंद्रीय सड़क निधि से सतना मुख्तियारगंज रेलवे फाटक पर आरओवी, सतना सेमरिया मार्ग के बिराहुली फाटक पर आरओवी, सज्जनपुर – छिबौरा मार्ग में बम्होरी रेलवे पाटक में आरओवी, मैहर में बिरला परफेक्ट सीमेंट भारौली रेलवे फाटक में आरओवी स्वीकृत किए गए और इन सभी आरओवी एवं सड़कों का शिलान्यास जल्द किया जाएगा।
सांसद श्री सिंह ने यह भी बताया है कि उचेहरा रेलवे फाटक में ओवर ब्रिज का कार्य लगभग पूरा हो रहा है जल्द शिलान्यास किया जाएगा।
इसके पश्चात पूर्व मंत्री बिजरावगढ़ विधायक संजय पाठक ने कहा कि कांग्रेस का काम केवल भ्रम फैलाना है पार्टी के कार्यकर्ताओं को केवल जनता को उनसे भ्रमित होने की जरूरत नहीं है झूठे वादे भाषण देकर के पूर्व में सरकार बनाने में जरुर सफल हो गए थे लेकिन आपसे मतभेद के चलते कांग्रेस सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकी है ना तो जनता के बारे में उन्होंने कोई विचार किया ना उन्होंने कर्ज माफी की ऐसे कई मुद्दे हैं जिनके पास जनता के सामने कांग्रेस को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है हमें केवल उनके बताए हुए कामों को ही दिखाने की जरूरत है इस अवसर पर पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के समापन समारोह का आभार और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति श्रीकांत चतुर्वेदी ने किया
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment