Policewala
Home राजनीति कांगेस MP कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एक्शन, ED ने कुर्क की 11.04 करोड़ की संपत्ति
राजनीति

कांगेस MP कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एक्शन, ED ने कुर्क की 11.04 करोड़ की संपत्ति

नई दिल्ली, 

कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्शन लिया है। ईडी ने मंगलवार को आईएनएक्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्ति चिदंबरम की 11.04 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। यह जानकारी यहां एक आधिकारिक बयान में दी गई।

सीबीआई और ईडी ने किया था गिरफ्तार

बता दें कि कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं। कार्ति चिदंबरम को आईएनएक्स मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ने गिरफ्तार किया था। मामला आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अवैध धन प्राप्त करने से संबंधित है, जिसे यूपीए की तत्कालीन सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में उनके पिता के कार्यकाल के दौरान विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआइपीबी) की मंजूरी मिली थी।

चीनी नागरिकों को वीजा जारी कराने में भी आरोपी

कार्ति चिदंबरम चीनी नागरिकों को वीजा जारी कराने के मामले में भी आरोपी हैं। साल 2011 में 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी करने में कथित तौर अनियमितता बरते जाने की बात सामने आई थी। इस मामले की भी ईडी जांच कर रही है। आरोप है कि उन्होंने वीजा दिलाने के एवज में रिश्वत ली है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

.जब राहुल गांधी ने की ट्रक की सवारी, दिल्ली से पहुंचे चंडीगढ़; चालकों की समस्याएं भी सुनीं

नई दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी इन...

कांग्रेस की आदत है विवाद खड़े करना’ शशि थरूर के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

नई दिल्ली देश में नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासत...