शहडोल मध्य प्रदेश
शहडोल- कुछ ही दिनों में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं,चुनाव में जीत के लिये पार्टी और पार्टी प्रत्याशी पुरजोर कोशिस कर रहे है। पर जीत का ताज किसके सर होगा ये तो जनता ही तय करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कविता सिंह हो सकती है। जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी जयसिंहनगर जनपद के ढोलर ग्राम पंचायत की रहने वाली कविता पढ़ी लिखी होने के साथ- साथ सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ के हिस्सा ले अपनी अलग पहचान बनाते हुये 2014 में जनपद सदस्य का चुनाव प्रचंड बहुमत से जीती 2004 से 2010 तक आजीविका सखी की जिम्मेदारी निभाते हुये 2011 से 2014 तक स्व सहायता समूह की अध्यक्ष रहीं। साथ ही कविता 2015 से 2019 तक जयसिंहनगर भाजपा मण्डल की उपाध्यक्ष रहीं, 2019 से भाजपा मण्डल महामंत्री जयसिंहनगर रहते हुये 2022 के पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत ढोलर से भारी मतों से विजयी होकर सरपंच बानी। इसके बाद सरपंच संघ की अध्यक्ष बनी। कविता समाज व हर वर्ग उत्थान के लिए संकल्पित होकर पार्टी की विचारधारा सबका साथ सबका विकास को लेकर समाज के बिच एवं अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये संकल्पित है साथ ही समाज में युवाओं को शिक्षा के मुख्य धारा से प्राथमिकता में जोड़ने का के साथ सादगी पूर्ण जीवन यापन करते हुऐ समाज के बिच में सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाना तथा क्षेत्रीय जन समुदाय को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम करेंगी।
अजय पाल
Leave a comment