जिला सीधी
कलेक्टर श्री साकेत मालवीय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीधी का औचक निरीक्षण किया गया । कलेक्टर ने बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित कर्मचारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित रह कर शासन द्वारा दिए है दायित्वों का निर्वहन करें। विशेष कारण से बाहर जाने पर आवेदन कार्यालय में होना अनिवार्य है। विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी को दिए गए कार्य का सतत मॉनिटरिंग करते रहें। सभी विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों का आईडी कार्ड जारी करें। कलेक्टर ने कार्यालय में दस्तावेज का संधारण एवं सुरक्षित रख रखाव के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री राजेश शाही, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पी एल मिश्र उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment