Policewala
Home Policewala कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा डिप्टी कलेक्टर रोशनी वर्मा को कार्य सौंपे.
Policewala

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा डिप्टी कलेक्टर रोशनी वर्मा को कार्य सौंपे.


इंदौर मध्य प्रदेश

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने प्रशासकीय कार्य की सुविधा की दृष्टि में हाल ही में इंदौर जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर रोशनी वर्मा को विभिन्न शाखाओं का कार्य सौंपा है।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार वर्धमान को रीडर टू-कलेक्टर शाखा,भू-अभिलेख/भू-प्रबंधन/व्यपवर्तन शाखा/शहरी सिलिंग, राजस्व स्थापना शाखा, सहायक अधीक्षक सामान्य/राजस्व, लेखा शाखा, अभिलेखागार राजस्व/राजस्व, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, देवस्थान एवं वक्फबोर्ड, ब्रिस्क, संस्थागत वित्त, अल्पबचत, चिटफन्ड शाखा, स्टेशनरी, लायबेरी एवं फार्म्स शाखा का कार्य सौंपा गया है। उपरोक्त आदेश के अनुक्रम में संयुक्त कलेक्टर मुनीषसिंह सिकरवार राजस्व शाखा, सहायक अधीक्षक सामान्य/राजस्व, लेखा शाखा से संबंधित समस्त कार्यों से मुक्त रहेंगे। संयुक्त कलेक्टर विजय मंडलोई अभिलेखागार राजस्व/सामान्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, देवस्थान एवं वक्फबोर्ड, ब्रिस्क संस्थागत वित्त, अल्पबचत, चिटफन्ड, स्टेशनरी, लायबेरी एवं फार्म्स शाखा से संबंधित समस्त कार्यों से मुक्त रहेंगे। इसी तरह संयुक्त कलेक्टर रवीश श्रीवास्तव रीडर टू कलेक्टर शाखा, भू-अभिलेख/भू-प्रबंधन/व्यपवर्तन शाखा/ शहरी सिलिंग शाखा से संबंधित समस्त कार्य से मुक्त रहेंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

C21 व मल्हार मेगा मॉल में भी चला, इंदौर पुलिस का साइबर जनजागरूकता अभियान

इंदौर मध्य प्रदेश Addl. DCP क्राइम ने साइबर वोलिएंटीएर्स के साथ पोस्टर्स...

सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली गई लाडली बहनों के खातों में बीसवीं किस्त की राशि

नगर की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में दिखाया गया सीधा प्रसारण चंदेरी। शाजापुर...

अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

इंदौर मध्य प्रदेश 102 ग्राम MD drugs ,चरस 1 किलो 46 ग्राम...