Policewala
Home Policewala कलश यात्रा पूजन के साथ शुरू हुआ संगीतमय भागवत कथा का महा आयोजन!
Policewala

कलश यात्रा पूजन के साथ शुरू हुआ संगीतमय भागवत कथा का महा आयोजन!



डबरा//_ शहर के प्रसिद्ध प्राचीन श्री देवधनी मंदिर पर आज कथा का तीसरा दिन है, कथा दिनांक 27 अप्रैल 2023 गुरुवार से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा से शुरू हुआ था जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए देवधनी मंदिर पर पहुंची थी जहां कलश पूजन एवं श्रीमद् भागवत महापुराण पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई।

वहीं पर कथा व्यास पंडित श्री बृजभूषण पाराशर जी कालिंद्री धाम छोटी समाधि प्रेमपुरा पिछोर ग्वालियर के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रवण कथा श्रोताओं को अपनी अमृतवाणी से सुनाई गई इसमें पहले दिन श्री गणेश पूजन कलश यात्रा भागवत स्थापना के साथ शुरू हुआ वहीं पर भागवताचार्य पंडित श्री बृजभूषण पाराशर जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने जीवन में सत्संग व शास्त्रों में बताए आदर्शों का श्रवण करने का आह्वान करते हुए कहा कि सत्संग में वह शक्ति है, जो व्यक्ति के जीवन को बदल देती है। उन्होंने कहा कि व्यक्तियों को अपने जीवन में क्रोध, लोभ, मोह, हिंसा, संग्रह आदि का त्यागकर विवेक के साथ श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए। कार्यक्रम मैं पहुंच रहे अनेकानेक श्रद्धालुओं ने कथा व्यास का पुष्प हार पहनाकर स्वागत करते नजर आए वही पर आयोजक एवं परीक्षित श्री रुद्र आदित्याज जी राला साहब देव धनी मंदिर डबरा के सानिध्य में चल रही इस कथा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।

रिपोर्ट ओमबाबू प्रजापति

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पं लखनलाल मिश्र की पुण्यस्मृति मे 16 मार्च को 25 वाँ निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

छत्तीसगढ़ खरोरा! अंचल के प्रसिद्ध स्वंत्रता संग्राम सेनानी पं. लखनलाल मिश्र जी...

सिंधु अमरधाम आश्रम के संत साई लालदास जी का मुख्यमंत्री ने शाल पहनाकर किया स्वागत

  मुख्यमंत्री निवास में सिंधु अमरधाम तीर्थ, बिलासपुर के पीठाधीश्वर पूज्य संत...

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

आगामी त्यौहार के मद्देनजर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष ने भी की अमन...