प्रभुपाल चौहान वाराणसी
वाराणसी/पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन उपरांत पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव हुआ है। पुलिस उपायुक्त ने सभी को तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश है। ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, शिवपुर थाने में तैनात रहे उपनिरीक्षक विवेक सिंह को सारनाथ की सराय मोहना पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है,
वरुणा जोन में तैनात रहे उपनिरीक्षक हरिकेश सिंह का चोलापुर थाना, उप निरीक्षक मनोज कुमार कुमार सिंह का शिवपुर थाना, उप निरीक्षक अजय कुमार यादव का सारनाथ थाने पर स्थानांतरण किया गया है। इसी तरह वरुणा जोन में तैनात रहे हेड कांस्टेबल उमेश कुमार यादव का चौबेपुर थाना, राम अवध यादव का चोलापुर, अजय कुमार राय का सारनाथ थाना से लोहता, मुरारी यादव का मंडुवाडीह से चांदमारी पुलिस चौकी, वरुणा जोन में तैनात हेड कांस्टेबल कमल देव कुंवर और हिमांशु कुमार राय का शिवपुर थाना, मोहन कुमार का लोहता थाना, अरुण कुमार यादव का चोलापुर थाना, कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव का थाना शिवपुर, केदारनाथ का कैंट थाना, रोहनिया थाना से संदीप कुमार और विनोद कुमार यादव को पुलिस लाइन कमिश्नरेट वाराणसी स्थानांतरित किया गया है।
वरुणा जोन में तैनात रही महिला आरक्षी लक्ष्मी यादव, कुमारी करिश्मा ,रुचि मिश्रा का लालपुर पांडेपुर थाना, प्रियंका सिंह को थाना कैंट, रेनू प्रसाद थाना पर्यटक ,अंकिता का थाना शिवपुर, अनु शुक्ला का लोहता से सारनाथ, मंडुआडीह में तैनात आकांक्षा सिंह का थाना कैंट, और रंजना सरोज का चोलापुर थाने में स्थानांतरण किया गया है।
Leave a comment