नक्सलियों द्वारा कायराना
करतूत
नक्सली ने गुरुवार की सुबह पेड़ बल्ली डाल कर दी चेतावनी दंतेवाड़ा के बाद
नारायणपुर में भी मचा रहे हैं उत्पाद
जिस तरह सड़क के नुकसान पहुंचाया गया है
उसे देखने से बड़ी संख्या में नक्सलियों के ओरछा रोड पर पहुंचने की शंका जताई जा रही है फोर्स को नुकसान पहुंचाने नक्सली द्वारा आईईडी लगाए जाने की आशंका है
मालूम हो जिस सड़क पर नक्सली उत्पात मचा रहे हैं वह सड़क जिले के ओरछा ब्लॉक को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है
दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले के बाद नक्सली नारायणपुर में भी नक्सली उत्पात मचा रहे हैं इसे तो पिछले कई दिनों में जिले में नक्सली उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं
पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर
ब्यूरो गणेश वैष्णव
Leave a comment