इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड्स में एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने इतिहास रच दिया। इसके गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ऑरिजिनल कैटेगरी में पुरस्कार मिला। यह पहली बार है जब इंडियन सिनेमा से किसी फिल्म को इस श्रेणी में ऑस्कर मिला हो। आरआरआर फिल्म को ऑस्कर दिए जाने से पूरे भारत में खुशी का माहौल देखने को मिला। सेलेब्रिटी से लेकर फैंस तक ने सोशल मीडिया पर टीम को बधाई दी। फिल्म ने अवॉर्ड तो अपने नाम कर लिया, लेकिन होस्ट जिमी किमेल के एक शब्द ने इस खुशी का माहौल बिगाड़ दिया।दरअसल, ऑस्कर को होस्ट करने वाले जिमी किमेल ने समारोह के दौरान ‘आरआरआर’ को बॉलीवुड की फिल्म कह दिया। जबकि, एसएस राजामौली ने खुद एक बार कहा था कि यह तेलुगू फिल्म है। साउथ सिनेमा से निकल कर आई इस फिल्म को बॉलीवुड का बताने पर लोगों में नाराजगी देखने को मिली। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की है।उज्जल नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ”#Oscar को कंट्रोवर्सी और मतभेद करना पसंद है। #RRR को बॉलीवुड फिल्म कहना वह भी तब जब क्रिएटर्स ने इसे इंडयन फिल्म के नाम पर महीनों तक प्रमोट किया।”एक यूजर ने यह तक कह दिया कि आरआरआर को बॉलीवुड फिल्म बताने पर अकादमी को शर्म आनी चाहिए। वेस्टर्न कल्चर में प्रतिनिधित्व की कमी है।
Leave a comment